Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

17 वर्षीय अफगानी बल्लेबाज ने ध्वस्त किया ब्रेडमैन का रिकॉर्ड

महान ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज सर डॉन ब्रेडमैन के रिकॉर्ड को तोड़ना तो दूर, दुनियाभर के क्रिकेटर उनके कीर्तिमान के पास पहुंचने के बारे में भी नहीं सोचते हैं। लेकिन अफगानिस्तान के एक युवा क्रिकेटर बहीर शाह ने ब्रेडमैन को एक मामले में पीछे छोड़ दिया है।

टेस्ट क्रिकेट में सर डॉन ब्रेडैमन ने 52 टेस्ट मैचों में 99.94 की औसत से 6996 रन बनाए हैं। उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 95.14 की औसत से 28067 रन बनाए। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सबसे ज्यादा औसत से रन बनाने के मामले में अभी तक कोई भी ब्रेडमैन को पीछे नहीं छोड़ पाया था। यदि हम 1000 से ज्यादा फर्स्ट क्लास रन बनाने वालों की बात करे तो अफगानी युवा बहीर शाह ने 7 मैचों की 12 पारियों में 121.77 की औसत से 1096 रन बनाए। 17 वर्ष 322 दिनों के बहीर ने इसी सत्र में फर्स्ट क्लास पदार्पण किया। उन्होंने पहले ही मैच में स्पीन घर की तरफ से धमाकेदार दोहरा शतक (256) लगाया।

बहीर ने अपने चौथे मैच में स्पीनघर की तरफ से बूस्ट रिजन के खिलाफ तिहरा शतक (303) लगाया। उन्होंने बहीर शाह इसके पहले के मैच में दोनों पारियों में शतक जड़े थे। बहीर इन दिनों अंडर-19 विश्व कप के लिए न्यूजीलैंड में है और वार्मअप मैचों में अपना जलवा दिखा चुके हैं। वे इसमें सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट के खिलाफ शतक और 98 रन बना चुके हैं।

फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सबसे ज्यादा औसत से रन (1000 रन से ज्यादा)

121.77 बहीर शाह (अफगानिस्तान)

95.14 डॉन ब्रेडमैन (ऑस्ट्रेलिया)

71.64 विजय मर्चेंट (भारत)

69.86 जॉर्ज हैडली (वेस्टइंडीज)