Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

13 जुलाई जब लॉर्ड्स के मैदान पर भारतीय कप्तान ने मैदान में उतार दी थी टी-शर्ट

रविवार को क्रिकेट के होम कहे जाने वाले लॉर्ड्स में क्रिकेट विश्वकप 2019 की तैयारी लगभग हो चुकी हैं। पूरे विश्व को क्रिकेट के नए बादशाह का इंतेजार हैं। ऐसे में शनिवार यानी 13 जुलाई भारत के क्रिकेट इतिहास में लॉर्ड्स की याद दिलाता हैं। यह दिन भारतीय क्रिकेट फैंस कभी भूले नहीं भूल सकते।

Ganguly reaction after winning natwest trophy 2002 in England

इसी दिन फ्लिंटॉफ को टी-शर्ट निकाल जबाब दिया था दादा ने

 

दरअसल बीसीसीआई ने एक ट्वीट पोस्ट किया हैं। इस ट्वीट में बीसीसीआई ने उस लम्हें की याद दिलाई हैं जब उस समय के भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने लॉर्ड्स के मैदान पर टी-शर्ट निकाल हवा में घूमा दिया था।

यह इंग्लैंड के शानदार आल राउंडर रहे फ्लिंटॉफ की एक हरकत का जवाब था। दरअसल एक दफा इंग्लैंड जब भारत के दौरे पर आया था तो टीम इंडिया को हराने के बाद फ्लिंटॉफ ने मैदान पर जर्सी निकाल हवा में घूमा जीत का जश्न मनाया था। नेटवेस्ट ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड को हराने के बाद दादा ने भी उन्हीं की भाषा मे उनको जवाब दे दिया था।