Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

श्री लंका के क्लीन स्वीप से टीम इंडिया ने बनाए कई रेकॉर्ड

भारत ने श्री लंका को टी20 सीरीज के तीसरे और अंतिम मैच में 5 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही भारतीय टीम ने कैलेंडर इयर का अंत शानदार अंदाज में किया। इस दौरान भारतीय टीम ने कई बेहतरीन रेकॉर्ड भी बनाए। श्री लंका ने भी एक रेकॉर्ड बनाया, लेकिन कोई भी टीम नहीं चाहेगी कि ऐसा रेकॉर्ड उसके नाम पर हो। आइए डालें कुछ खास रेकॉर्ड्स पर नजर…

 

  • टी 20 क्रिकेट में श्री लंका के खिलाफ 3-0 से भारत की सबसे बड़ी सीरीज जीत है। यह दूसरा मौका है जब भारत ने द्विपक्षीय टी20 सीरीज के सभी तीन मैच जीते हैं। इससे पहले 2016 में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 3-0 से हराया था।
  • श्री लंका के खिलाफ खेले गए 14 टी20 मैचों में से भारत ने 10 में जीत दर्ज की है, जबकि 4 में उसे हार का सामना करना पड़ा।
  • भारत ने फरवरी 12, 2016 से 24 दिसंबर 2017 के बीच श्री लंका को लगातार 7 मैचों में हराया है। इससे पहले 20 अक्टूबर 2013 से 7 अक्टूबर 2017 के बीच ऑस्ट्रेलिया को लगातार इतने ही मैचों में पराजित किया था।
  • तीनों फॉर्मेट की बात करें तो भारत ने इस साल 53 मैच खेले और 37 में जीत दर्ज की, 12 मैच हारे और 4 में परिणाम नहीं आया। यह भारतीय टीम का एक साल में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। दूसरी टीमों से तुलना करें तो सिर्फ ऑस्ट्रेलिया ने एक साल में इससे अधिक मैच जीते हैं। कंगारू टीम ने 2003 में 47 मैचों में से 38 में जीत हासिल की थी। वह केवल 8 मैच हारे थे और एक ड्रॉ रहा था।
  • श्री लंका की टीम के एक साल में सर्वाधिक मैच हारने वाली टीम बन गई है। इस कैलेंडर इयर में टीम ने 57 मैच खेले और 40 में उसे हार का सामना करना पड़ा।
  • रोहित शर्मा ने इस साल इंटरनैशनल क्रिकेट में 33 इनिंग खेलकर 65 छक्के जड़े हैं। किसी भी बल्लेबाज ने एक कैलेंडर इयर में कभी इतने छक्के नहीं लगाए। इस मामले में 63 छक्कों के साथ दक्षिण अफ्रीका के एबी डिवीलियर्स दूसरे नंबर पर हैं।