Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

ये है IPL टीमों के जीत-हार समीकरण

ipl_58d365e9a0546जल्द ही आईपीएल का रोमांच शुरू होने वाला है. क्रिकेट के इस महाकुम्भ में कई टीम अपना जौहर दिखती नज़र आएंगी. आईपीएल में जीत के समीकरण बदलते देर नहीं, यहाँ हर टीम ताकतवर है और कभी भी मैच को पलटने का दम रखती है. फिर भी कुछ टीम है. जो जीत-हार के समीकरण के बीच संतुलन बनाये हुए है. इसी सिलसिले में आईये आपको बताते है आईपीएल टीमो का जीत-हार समीकरण

चेन्नई सुपर किंग: चेन्नई सुपर किंग 2008 से लेकर 2015 तक आईपीएल में हिस्सा लिया था. बैटिंग आरोपो के बाद से टीम पर दो साल का प्रतिबन्ध लगा दिया गया था. जो इस साल भी कायम है. CSK ने अब तक कुल 132 मैच खेले है. जिसमे से 79 में उन्हें जीत मिली है और 51 में हार का सामना करना पड़ा है. एक मैच बेनतीजा रहा. इस हिसाब से CSK का जीत प्रतिशत 60.68 फीसदी है.

मुम्बई इंडियन: मुम्बई इंडियंस ने 2018-2016 तक 140 मैच खेले है. जिसमे से उन्हें 80 मैच में जीत मिली है और 60 में हार. इस तरह MI का जीत प्रतिशत 57.14 है.

गुजरात लायंस: गुजरात लायंस ने अब तक केवल एक ही सीजन में हिस्सा लिया है. आईपीएल 2016 में खेले गए अपने 16 मुकाबलो में से GL ने 9 में जीत दर्ज करि थी वही 7 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था.

सनराइज़र्स हैदराबाद: ये टीम साल 2013 से लेकर 2016 तक तीन आईपीएल संस्करण में हिस्सा ले चुकी है. जहाँ इस ह्यदेरबाद ने कुल 62 में से 34 मैच में जीत दर्ज की है. 28 मुकाबलो में हार मिली है. इनका जीत प्रतिशत 54.05 फीसदी है.

राजस्थान रॉयल: आईपीएल से निलंबित हुई ये दूसरी टीम है. टीम के मालिक और खिलाडियों पर सट्टेबाजी में शामिल होने का आरोप था. टीम २००८ से 2015 तक आईपीएल का हिस्सा रही. इस दौरान RR ने 118 मैच खेले थे. जिसमे से 61 में जीत मिली और 53 में हार, एक मैच बेनतीजा रहा. इस हिसाब से RR का जीत प्रतिशत 53.41 फीसदी है.

KKR: बॉलीवुड किंग शाहरुख़ खान की इस टीम ने आईपीएल की शुरुवात से लेकर अब तक कुल 132 मुकाबले खेले है. जिसमे 68 में जीत और 64 में हार मिली है. इस हिसाब से KKR का जीत प्रतिशत हुआ 52.27 फीसदी.

RCB: RCB ने आईपीएल की शुरुवात से लेकर अब तक 140 मैच खेले है. जिसमे से उन्हें 70 में जीत और 63 में हार मिली. वही 3 मुकाबले बेनतीजे रहे.

किंग्स XI पंजाब: पंजाब की टीम अब तक आईपीएल में 134 मैच खेल चुकी है. जिसमे से उन्हें 61 में जीत और 71 में हार मिली है. इस दौरान उनका जीत प्रतिशत 46.26 रहा.

दिल्ली डेयरडेविल्स: दिल्ली की टीम ने आईपीएल की शुरुवात से लेकर अब तक कुल 133 मुकाबले खेले है. जिसमे 56 जीत और 74 हार शामिल है. DD का जीत प्रतिशत 43.12 फीसदी है.

कोच्ची तस्कर्स केरल: ये टीम 2011 में खेले गए आईपीएल सीजन में ही नज़र आयी थी. इस सीजन में टीम ने कुल 14 मैच खेले थे. जिसमे से 6 में से उसे और 8 में हार मिली थी.

डेक्कन चार्जर्स: आईपीएल ख़िताब जीत चुकी यह टीम साल 2008-12 तक आईपीएल में नज़र आयी थी. जहाँ खेले गए 75 मुकाबलो में से टीम को 29 में जीत और 46 में हार मिली थी.

राइजिंग पुणे सुपर जेंट्स: यह टीम पिछले साल ही आईपीएल से जुडी है. जहाँ टीम ने 14 मैच खेले थे. जिसमे से 5 में जीत और 9 में हार मिली थी.

पुणे वारियर्स: साल 2011-13 तक आईपीएल में नज़र आयी इस टीम ने कुल 46 मुकाबले खेले थे. जिसमे से 12 में जीत और 33 में हार मिली थी. एक मुकाबला बेनतीजा रहा था.

Leave a Reply

Your email address will not be published.