Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम का ऐलान, जानें किन खिलाड़ियों को मिली जगह

नई दिल्ली। भारत के खिलाफ चार अगस्त से शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज के शुरुआती दो मैचों के लिए इंग्लैंड ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। बुधवार को इंग्लैंड के हेड कोच क्रिस सिल्वरवुड ने 17 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी। टीम के कप्तान जो रूट होंगे। तेज गेंदबाज ओली रॉबिन्सन की इंग्लैंड टीम में वापसी हुई है। जबकि तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर और क्रिस वोक्स चोट के चलते टीम में नहीं चुने गए हैं।

इंग्लैंड ने शुरुआती दो मैचों के लिए बेन स्टोक्स, जोस बटलर, जॉनी बेयरस्टो और सैम करन को टीम में शामिल किया है। ये खिलाड़ी न्यूजीलैंड के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में शामिल नहीं थे। इस सीरीज में इंग्लैंड को 1-0 से हार का सामना करना पड़ा था।

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 4 अगस्त से 14 सितंबर के बीच खेली जाएगी। सीरीज की शुरुआत नॉटिंघम से होगी. दूसरा टेस्ट मैच 12 अगस्त से लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेला जाएगा।

तीसरा टेस्ट मैच 25 अगस्त से लीड्स में होगा। चौथा टेस्ट लंदन के ओवल मैदान पर 2 सितंबर से होगा। पांचवां और आखिरी टेस्ट मैच मैनचेस्टर में 10 सितंबर से होगा।

इंग्लैंड टीम इस प्रकार

जो रूट (कप्तान), जेम्स एंडरसन, जॉनी बेयरस्टो, डॉम बेस, स्टुअर्ट ब्रॉड, रोरी बर्न्स, जोस बटलर, जैक क्रॉउली, सैम कुरेन , हसीब हमीद, डैन लॉरेंस, जैक लीच, ओली पोप, ओली रॉबिन्सन, डॉम सिबली, बेन स्टोक्स, मार्क वुड।

20 सदस्यीय भारतीय टीम इस प्रकार

विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), रोहित शर्मा, शुभमन गिल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत, आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, ईशांत शर्मा, मोहम्मद सिराज, मो. शमी, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, केएल राहुल और ऋद्धिमान साहा।

स्टैंडबाय खिलाड़ी

अभिमन्यु ईश्वरन, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान, अरजान नागवासवाला और केएस भरत

Leave a Reply

Your email address will not be published.