Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

पीसीबी पर भड़के पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी, कहा नहीं लूगा संन्यास

afridi_7116हाल में पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी के संन्यास की खबरे आईं थी जिन पर उन्होंने विराम लगा दिया है। पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर अफरीदी ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि मेरा क्रिकेट करियर खत्म हो गया है। मैं खेल का भरपूर मजा उठा रहा हूं और क्रिकेट खेलना जारी रखूंगा। अफरीदी ने कहा कि उन्हें क्रिकेट से संन्यास लेने के लिए किसी फेयरवेल मैच की जरूरत नहीं है और वो फिलहाल क्रिकेट नहीं छोड़ रहे हैं।

उन्होंने आगे कहा कि मैंने पाकिस्तान के लिए 20 वर्ष तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेला ना कि पीसीबी के लिए और एक मैच के लिए मैं किसी पर निर्भर नहीं हूं। मैंने अपने क्रिकेट फैंस से जो प्यार और सपोर्ट हासिल किया है वही मेरे लिए सबसे बड़ा इनाम है। मैं अपने फेयरवेल के लिए पीसीबी को किसी भी मैच के लिए नहीं कहूंगा। बता दें कि पीसीबी के एक वरिष्ठ अधिकारी नजम सेठी ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि उनका अफरीदी के साथ कोई मनमुटाव नहीं है और पाकिस्तान क्रिकेट के लिए उन्होंने जो किया वो उसकी प्रशंसा करते हैं। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि सही समय आने पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की तरफ से उन्हें शानदार फेयरवेल दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.