Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

पत्नी संग अवॉर्ड लेने पहुंचे कोहली, अवॉर्ड मिलने के बाद हुए भावुक

विराट कोहली एक भारतीय क्रिकेटर है जो वर्तमान में भारतीय राष्ट्रीय टीम के कप्तान है. दाएं हाथ के बल्लेबाज को अक्सर दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक माना जाता है, शानदार फॉर्म में चल रहे टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने 2016-17 और 2017-18 में जबर्दस्त प्रदर्शन किया.

पत्नी संग अवॉर्ड लेने वाले

https://www.instagram.com/p/Bj7dopunVng/?taken-by=virushka_folyf

मंगलवार की रात बेंगलुरु में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) अवॉर्ड फंक्शन में ‘पॉली उमरीगर ट्रॉफी’ दी गई. कोहली को ये अवॉर्ड चौथी बार मिला है और वो इस सम्मान को चार बार पाने वाले पहले खिलाड़ी हैं.

चौथी बार इस सम्मान से नवाज़े जाने वाले कोहली के लिए इस बार का ये अवॉर्ड पहली तीन बार के मुकाबले बेहद खास रहा. क्योंकि टीम इंडिया के कप्तान को इस बार ये अवार्ड उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा के सामने मिला.

विराट कोहली पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ आए थे. टीम के कोच रवि शास्त्री से ट्रॉफी मिलने के बाद विराट भावुक नजर आए. उन्होंने अनुष्का शर्मा के लिए कहा- ”मेरी पत्नी यहां मौजूद है. इस अवॉर्ड की अहमियत ज्यादा बढ़ जाती है. वो काफी स्पेशल हैं.” अनुष्का शर्मा भी बैठकर उनको सपोर्ट करती दिखीं.

फिलहाल आइपीएल के दौरान कोहली गर्दन में लगी चोट का उपचार करा रहे हैं जिसकी वजह से वह सरे के लिए काउंटी क्रिकेट भी नहीं खेल सके. कोहली 15 जून को एनसीए में फिटनेस टेस्ट देंगे. पुरस्कार समारोह में अफगानिस्तान की राष्ट्रीय टीम भी मौजूद थी जो गुरुवार से भारत के खिलाफ पहला टेस्ट खेलेगी.