Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

ना दिल वाली ना दलित वाली, ये कांग्रेस डील वाली: चित्रदुर्ग में पीएम मोदी

कर्नाटक विधानसभा चुनाव की तारीख के नजदीक आने के साथ-साथ सियासी पारा भी चढ़ता जा रहा है. चुनाव प्रचार के दौरान पार्टियों की आक्रामकता और बढ़ती जा रही है. एक बार फिर प्रधानमंत्री मोदी कांग्रेस को निशाने पर लेते दिखे. कर्नाटक के चित्रदुर्ग में एक चुनावी सभा के दौरान पीएम ने कहा, कांग्रेस के सी और करप्शन के सी में कोई फर्क नहीं है.उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस के नेताओं को ये भी नहीं पता कि किसे याद रखना है और किसका उत्सव मनाना है. वे तो सुल्तानों की जयंती मनाने में लगे रहते हैं. मोदी कर्नाटक में रविवार को रायचूर, जमखंडी और हुबली में भी सभाएं करेंगे.

डील की चिंता रहती है कांग्रेस को

प्रधानमंत्री ने कहा, “कांग्रेस के नेताओं के नाम के आगे पीछे बहुत सारे उपनाम लग जाते हैं. लेकिन मैंने हिंदुस्तान में जो कहीं नहीं सुना था वो चित्रदुर्ग में सुना. यहां एक मंत्री हैं जिनके नाम के आगे दिल (DIL) लिखा जाता है. यानी जब तक डील नहीं करते दिल से काम नहीं करते. ये कांग्रेस पार्टी ना दलितों वाली है ना दिल वाली है, ये कांग्रेस पार्टी डील वाली है.”

जो फेयरवेल नहीं करते उनका फेयरवेल कर दो

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ”यहां के मुख्यमंत्री तो ऐसे हैं कि वो अपने सूटकेस में कैरेक्टर सर्टिफिकेट रेडी रखते हैं. अगर किसी मंत्री पर जांच की आंच लग तो मुख्यमंत्री बैग से कैरेक्टर सर्टिफिकेट निकालते हैं. ऊपर मंत्री का नाम लिख देते हैं नीचे साइन कर देते हैं. जो कांग्रेस पार्टी आपका भला नहीं सोच सकती, वक्त आ गया है उनके फेयरवेल का. जो वेलफेयर नहीं करते उनका फेयरवेल पक्का होना चाहिए. जो मुख्यमंत्री क्लीन चिट बांटते फिरते हैं उन्हें इस बार क्लीट स्वीप कर दो.”

सुल्तानों की जयंती मना रही है कांग्रेस -पीएम

प्रधानमंत्री ने कहा, ”वोट बैंक की राजनीति के लिए, समाज को तोड़ने के लिए षडयंत्र के लिए कांग्रेस पार्टी को इतिहास और भावनाओं को भी मरोड़ कर उल्टी गंगा बहाने की आदत हो गई है. कांग्रेस का चरित्र देखिए कि जिनकी जयंती गौरवपूर्ण तरीके से मनानी चाहिए उनकी जयंती मनाना तो उनको सूझता नहीं है. कर्नाक के महापुरुषों को तो भुला दिया गया लेकिन वोटबैंक की राजनीति की खातिर सुल्तानों की जयंती मनाने में लगे हैं. कांग्रेस ने कर्नाटक के लोगों का विशेषकर चित्रदुर्ग के लोगों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया है.”