Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

इन 2 एप्स की मदद से गेम, मूवी और सॉफ्टवेयर तक, सब फ्री में करें डाउनलोड

गूगल अपने एंड्रॉयड यूजर्स के लिये खुशखबरी लाया है. अब आप गूगल प्ले स्टोर पर 2 ऐसे एप्स हैं, जिनकी मदद से आप फ्री गेम्स और एचडी मूवीज डाउनलोड कर सकेंगे. ये दोनों एप्स पूरी तरह फ्री हैं. साथ ही उसके लिये आपको कोई पैसा खर्च करने की जरूरत भी नहीं है बस जरूरत है तो वो है इंटरनेट की.

ये हैं दो फ्री एप्स

जिन 2 एप्स की मदद से ये काम किया जाता है उनमें एक नाम है Torrent Search Engine और दूसरे का नाम Flud Torrent Downloader है. ये दोनों टोरेंट के ऐप हैं. खास बात है कि इनमें किसी तरह का एक्सट्रा लिंक नहीं दी है. यानी यहां पर सिर्फ सर्च करने से काम हो जाता है. साथ ही, यहां से किसी तरह के वायरस आने का खतरा भी नहीं है.

ऐसे करता है काम

सबसे पहले आपको फोन में ये दोनों ऐप्स इन्स्टॉल करने होंगे. इसके बाद, Torrent Search Engine में जाएं. यहां आपको जो मूवी, गेम या सॉफ्टवेयर सर्च करना है उसका नाम लिखकर सर्च करें. आपके सामने कई सारे रिजल्ट आ जाएंगे. जिसके ज्यादा Leeches हों उस लिंक पर क्लिक करें. फिर Copy megnet link पर क्लिक कर लें. इससे ये लिंक कॉपी हो जाएगी.उस पर क्लिक करें और कॉपी लिंक को पेस्ट करके OK कर दें. डाटा डाउनलोड होना शुरू हो जाएगा. यदि आपके नेटवर्क की स्पीड फास्ट है तब मूवी, गेम्स या सॉफ्टवेयर तेजी से डाउनलोड होगा.