Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

B’day Spl: इस क्रिकेटर ने बचपन की दोस्त से रचा ली थी शादी, एक मैच में लपके थे 8 कैच

राहुल द्रविड़ के संन्यास के बाद टीम इंडिया की दीवार बनते जा रहे अजिंक्य रहाणे आज अपना 30वीं जन्मदिन मना रहे हैं. हर खिलाड़ी की जिंदगी में उसकी मां का अहम रोल रहा है रहाणे भी उनमें से एक है जो अपनी मां के भरोसे और समर्पण की वजह से आज एक बड़ा खिलाड़ी बन सका.

मिडल ऑर्डर बल्लेबाज

6 जून 1988 को महाराष्ट्र में जन्मे रहाणे को कभी ओपनिंग तो कभी मिडल ऑर्डर में बल्लेबाजी के लिए उतारा जाता है और वह हर जगह अपने आप को साबित करने में सफल रहे हैं. इसके चलते ही उन्हें भारतीय टेस्ट टीम का उप कप्तान बनाया गया है. क्रिकेट के अलावा रहाणे कराटेे मेें भी Black Belt हैं.

पाकिस्तान में किया था डेब्यू:

अजिंक्य रहाणे ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में अपना डेब्यू भारत नहीं बल्कि पाकिस्तान में किया था. रहाणे ने सितंबर 2007 में मोहम्मद निसार ट्रॉफी में मुंबई के लिए खेलते हुए कराची अरबन के खिलाफ अपना प्रथम श्रेणी डेब्यू किया था, ये मैच कराची में ही खेला गया था. ओपनर के तौर पर उस मैच की पहली पारी में रहाणे ने 143 रन बनाए थे.

सचिन के सबसे बड़े स्कोर का रिकॉर्ड

अजिंक्य रहाणे ने 2008 में विजय हजारे ट्रॉफी में मुंबई के लिए खेलते हुए महाराष्ट्र के खिलाफ 187 रन की पारी खेली थी. अपनी इस पारी की बदौलत रहाणे ने सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ते हुए लिस्ट-ए क्रिकेट (वनडे समेत) में सबसे बड़ी पारी खेलने का भारतीय रिकॉर्ड अपने नाम किया था. सचिन ने ये रिकॉर्ड 1999 में न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे में 186 रन की पार खेलकर बनाया था.

एक ओवर में छह चौके जड़ने का रिकॉर्ड

अजिंक्य रहाणे एक ओवर में छह चौके जड़ने वाले टी20 क्रिकेट में पहले बल्लेबाज हैं. रहाणे ने ये रिकॉर्ड आईपीएल 2012 में आरसीबी के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स के लिए 103 रन की पारी खेलते हुए बनाया था.

टेस्ट की दोनों पारियों में शतक

साल 2015 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दिल्ली में खेले गए टेस्ट की दोनों पारी में रहाणे ने शतक जमाया था. ऐसा करने वाले वह भारत के पांचवें बल्लेबाज बने थे. उन्होंने पहली पारी में 127 जबकि दूसरी पारी में नाबाद 100 रन की पारी खेली थी.

एक टेस्ट में सबसे ज्यादा कैच लेने का रिकॉर्ड

रहाणे ने साल 2015 में श्रीलंका के खिलाफ खेले गए गॉल टेस्ट के दौरान 8 कैच पकड़े थे. रहाणे ने पहली पारी में तीन और दूसरी पारी में पांच कैच लपके थे. यह किसी भी नॉन विकेटकीपर द्वारा पकड़े गए किसी भी एक टेस्ट में सबसे ज्यादा कैच हैं.

अपनी पड़ोसन से ही कर ली शादी

सितंबर 2014 में अजिंक्य रहाणे और राधिका ने लव-अरेंज्ड मैरेज हुई. शादी के वक्त रहाणे ने अपने सोशल नेटवर्किंग अकाउंट पर भी राधिका को अपनी बेस्ट फ्रेंड एंड वाइफ भी कहा था. क्योंकि अजिंक्य और राधिका धोपावकर बचपन से पड़ोसी थे और दोनों में गहरी दोस्ती थी. दोनों के परिवार भी कई सालों से एक दूसरे को जानते थे. समय के साथ दोनों एक दूसरे को पसंद करने लगे.

दोनों की रिलेशनशिप की बात ज़्यादा दिन छिप नहीं सकी और परविार को भी अजिंक्य और राधिका की गहरी दोस्ती के बारे में पता चल गया. जिसके बाद दोनों परिवार ने बातचीत के बाद इस रिश्ते को सहमति दे दी.