Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

IPL 2019: नीलामी के पहले राउंड में नहीं बिकने पर युवराज ने दिया बड़ा बयान

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज युवराज सिंह को आईपीएल के 12वें एडिशन के लिए हुई नीलामी के पहले राउंड में किसी फ्रैंचाइजी ने नहीं खरीदा था लेकिन उन्होंने कहा कि वह पहले से ही इस बात का अंदेशा था। युवी को दूसरे राउंड की नीलामी में मुंबई इंडियंस ने उनके बेस प्राइस 1 करोड़ में टीम में शामिल किया। युवराज ने कहा कि इसे लेकर उन्हें किसी तरह की निराशा नहीं है।

युवराज ने कहा, ‘पहले राउंड के ऑक्शन में नहीं खरीदे जाने के बाद मुझे किसी तरह की निराशा नहीं थी क्योंकि मुझे पहले से ही लगा था कि मैं पहले राउंड में नहीं लिया जाऊंगा।’ उन्होंने इसका कारण भी बताया। युवी ने कहा, ‘इसका कारण आसान सा है। जब आप कोई आईपीएल टीम चुन रहे होते हैं तो युवाओं की तरफ देखते हैं। मैं अपने करियर के ऐसे दौर में हूं जहां यह सोच लिया जाता है कि यह करियर का आखिरी दौर है। मुझे उम्मीद थी कि अंतिम राउंड में जरूर मुझे कोई टीम खरीदेगी।’

37 वर्षीय युवराज ने कहा, ‘मुझे लग रहा था कि मुंबई टीम में ही शामिल किया जाएगा। सच कहूं तो मैं इस साल खेलने को लेकर मौके की तलाश में था और खुशी है कि मौका मिला। आकाश अंबानी ने मेरे बारे में अच्छा सोचा और अच्छा लगा कि उन्होंने भरोसा जताया। वहां जहीर खान, दिग्गज सचिन तेंडुलकर और रोहित शर्मा भी मिलेंगे जिनके साथ मैंने काफी क्रिकेट खेली है। जब आपको सपॉर्ट मिलता है तो आप बेहतर करने के लिए प्रेरित होते हैं।’

युवराज ने कहा कि अभी रणजी ट्रोफी मैच हैं और फिर सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रोफी में भी उन्हें खेलना है जिससे तैयारी करने में मदद मिलेगी। उन्होंने साथ ही कहा, ‘अभी रनों की भूख बाकी है और मैं अपने जुनून को लेकर खेल रहा हूं। 2019 वर्ल्ड कप के बाद भविष्य पर कोई फैसला लूंगा। फिलहाल 3-4 महीने क्रिकेट में मेरे लिए काफी अहम हैं।मैं उसी पर फोकस करना चाहता हूं।’