Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

WI Vs AUS : मकॉय, हेडन की घातक गेंदबाजी के आगे ऑस्ट्रेलिया पस्त, वेस्टइंडीज ने पहले टी-20 में 18 रन से हराया

ग्रॉस आइसलेट। ओबेड मकॉय (4 ओवर 26 रन 4 विकेट) और हेडन वाल्स (4 ओवर 23 रन 3 विकेट) की बेहतरीन गेंदबाजी की बदौलत वेस्टइंडीज ने पहले टी-20 में ऑस्ट्रेलिया को 18 रनों से हराकर पांच मैचों की श्रृंखला में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट पर 145 रन बनाया। जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम 16 ओवर में 127 रनों पर सिमट गई।

146 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत खराब रही और दूसरे ही ओवर में 8 रनों के कुल योग पर फैबियन एलेन ने एरोन फिंच (04) को एविन लुईस के हाथों कैच कराकर पवेलियन भेज दिया। चौथे ओवर में 46 के कुल स्कोर पर आंद्रे रसेल ने मैथ्यू वेड (33) को आउट कर ऑस्ट्रेलिया को दूसरा झटका दिया। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये जोस फिलिपे कुछ खास नहीं कर सके और केवल 1 रन बनाकर मकॉय का शिकार बने।

8वें ओवर में 89 के कुल स्कोर पर फैबियन एलेन ने मोइसेस हेनरीकेस (16) को आउट कर ऑस्ट्रेलिया को चौथा झटका दिया। 11वें ओवर में 108 के कुल स्कोर पर बेन मैकडरमॉट (01) को वाल्स ने बोल्ड कर ऑस्ट्रेलिया को पांचवां झटका दिया। 13वें ओवर में 117 के कुल स्कोर पर मिचेल मार्च 51 रन बनाकर वाल्स का शिकार बने।

मार्श के आउट होने के बाद ओबेड मकॉय और वाल्स ऑस्ट्रेलियाई पुछल्ले बल्लेबाजों पर कहर बनकर टूटे और 10 रन के अंदर ऑस्ट्रेलियाई पारी को समेट दिया। 117 पर 6 विकेट खोने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम 127 रनों पर सिमट गई और 18 रन से मैच गंवा दिया।

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया। वेस्टइंडीज ने आंद्रे रसेल (51) की बेहतरीन अर्धशतकीय पारी और लेंडल सिमंस (27), शिमरोन हेटमायर (20) और निकोलस पूरन (17) की छोटी-छोटी पारियों की बदौलत 20 ओवर में 6 विकेट पर 145 रन बनाया। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से जोस हेजलवुड ने तीन और मिचेल मार्श ने दो विकेट लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.