Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

बर्थडे स्पेशल: जब इरफान पठान ने उड़ाई थी पाकिस्तान की धज्जियां…

भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज इरफान पठान आज अपना 34वां जन्मदिन मना रहे हैं। 27 अक्टूबर 1984 को गुजरात में जन्मे इरफान को 2003 में टेस्ट टीम में जगह मिली।

अपनी स्विंग से बल्लेबाजों को चाैंकाने वाले इस गेंदबाज के शुरुआती करियर के 4 साल बेहद शानदार रहे, लेकिन कोई खास दिन रहा तो वो था साल 2006 में 29 जनवरी।

इसी दिन इरफान ने अपनी पठानगिरी दिखाते हुए पाकिस्तान टीम के खिलाडिय़ों को घूटने टेकने के लिए मजबूर कर दिया था। 

मैच के पहले ओवर में लगाई थी हैट्रिक 

साल 2006 में भारतीय टीम तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए पाकिस्तान गई। इस दाैरान इरफान ने एक ऐसा कारनामा कर दिखाया था जो आजतक कोई भी गेंदबाज नहीं कर सका। इरफान ने 29 जनवरी को कराची के नेशनल स्टेडियम में हुए तीसरे टेस्ट मैच में हैट्रिक जमाई थी। उन्होंने मैच के पहले ओवर की अंतिम तीन गेंदों पर लगातार तीन विकेट झटके थे।

इसी के साथ इरफान मैच टेस्ट मैच के पहले ही ओवर में हैट्रिक लेने वाले विश्व के सबसे पहले गेंदबाज बने थे। उनहोंने पहली गेंद पर साल्मी बल्लेबाज सलमान भट्ट को स्लीप में कप्तान राहुल द्रविड़ के हाथों कैच आउट कराया था, जबकि दूसरी गेंद पर इरफान पठान ने यूनिस खान को एलबीडबल्यू और अपनी हैट्रिक गेंद पर मोहम्मद युसुफ को एक शानदार इन स्विंग गेंद पर क्लीन बोल्ड कर दिया था।

इरफान पठान ने मैच की पहली पारी में 61 रन देकर 5 विकेट झटके थे। मगर भारतीय टीम यह मैच इरफान की शानदार और धारधार गेंदबाजी के बाद भी 341 रनों के विशाल अंतर से मैच हार गई थी।

ऐसे बर्बाद हुआ इरफान पठान का करियर 

टीम इंडिया के कोच रह चुके ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ग्रेग चैपल ने पठान को बल्लेबाजी में टॉप ऑर्डर में खिलाना शुरू किया और यहीं से उनके करियर में भूचाल आ गया। बल्लेबाजी के चक्कर में पठान गेंदबाजी करना भी भूल गए और उन्हें टीम से बाहर होना पड़ा। फिर उसके बाद उनकी टीम में कभी वापसी नहीं हो सकी। हालांकि उन्होंने अबतक इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास नहीं लिया है। लेकिन पठान का अब टीम में आना नामुमकिन ही है।