Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

भारत और श्रीलंका के बीच पुणे टी-20 शुक्रवार को होगा, मौसम विभाग ने दिखाई हरी झंडी

भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी-20 शृंखला का तीसरा व अंतिम मैच शुक्रवार को खेला जाएगा। बता दें कि इस श्रृंखला का पहला मैच बगैर कोई गेंद फेंके रद्द हो गया और दूसरे मुकाबले में भारत ने सात विकेट से जीत हासिल की है।

अब, दोनों टीमों के बीच अंतिम मैच पुणे के MCR मैदान पर होगा। हालांकि भारत में इन दिनों बहुत ठंड पड़ रही है वहीं कुछ जगह बारिश भी हुई है। ऐसे में ये मैच पूरा हो पाएगा या नहीं, इसको लेकर फैंस में सस्पेंस है। 

भारत और श्रीलंका के बीच पुणे टी-20

भारत और श्रीलंका के कप्तान मंगलवार को जब टाॅस के लिए आएंगे तो उनकी निगाह आसमान पर अवश्य होगी। भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक, शुक्रवार को पुणे का मौसम बेहतर रहेगा। दिन में खिली-खिली धूप रहेगी और शाम में भी मौसम खुला हुआ रहेगा।

भारत और श्रीलंका के बीच पुणे टी-20 मैच पूरे ओवर खेले जाने की उम्मीद है। भारतीय समयानुसार ये मैच शाम 7:00 बजे शुरु होगा। चूंकि मैच के दौरान मौसम खुला होगा, इसलिए बारिश की आशंका नहीं है।