Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

रोहित को टेस्ट टीम में जगह न देने पर विराट ने बताई यह वजह

रोहित शर्मा को ले सवाल विराट कोहली का पीछा नहीं छोड़ रहे है। इसी साल विश्वकप में 5 शतक का इतिहास गढ़ने वाले रोहित पहले टेस्ट में प्लेइंग XI में जगह बनाने में असफल रहे थे। आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप में शानदार शुरुआत करते हुए भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट की सीरीज का पहला मैच 318 रन से जीत लिया। इस मैच के लिए उतरी भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में रोहित शर्मा की जगह पर हनुमा विहारी को मौका दिया गया था। इस पर कप्तान विराट कोहली को काफी आलोचना झेलना पड़ी थी। अब उन्होंने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए ऐसा करने की वजह बता दी है। विराट ने बताया कि बल्लेबाजी के साथ विहारी की गेंदबाजी क्षमता को देखते हुए ये फैसला लिया गया था।

Image result for hanuma vihari
Pic credit: getty images

विराट ने कहा, ‘विहारी को जगह इसलिए मिली क्योंकि सही कॉम्बिनेशन जरूरी था। वे ना केवल महत्वपूर्ण पार्ट-टाइम बॉलर हैं बल्कि ओवर-रेट को नियंत्रण में रखने में भी मदद करते हैं। हमने इस बारे में पहले सामूहिक चर्चा की थी और फिर तय किया कि टीम के लिए क्या बेहतर रहेगा। प्लेइंग इलेवन के बारे में हमेशा कई राय रहेंगी, लेकिन लोगों को पता होना चाहिए कि ये टीम के हित के लिए हुआ है।’

Image result for hanuma vihari
Pic credit: getty images

कोहली ने आगे कहा, ‘हां मैं फैसले ले रहा हूं, लेकिन उनका कार्यान्वयन दूसरे लोगों द्वारा किया जाता है, जो अपने हाथ खड़े करते हैं। हम हर एक के साथ को एन्जॉय करते हैं और यही हमारी सफलता का राज है। ये एक वरदान है कि मैं एक ऐसी स्थिति में हूं जहां मैं एक से ज्यादा तरीकों से टीम के लिए योगदान दे सकता हूं, लेकिन आपकी टीम के बिना कुछ भी संभव नहीं है। मुझे नहीं लगता कि इसके श्रेय से टीम को बिल्कुल भी दूर किया जा सकता है।