Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

विराट कोहली के हिस्से आया एक और खिताब, बने भारत के पहले…

मुंबई: वेस्टइंडीज के खिलाफ हैदराबाद टेस्ट के दूसरे दिन भारत की पहली पारी में कप्तान विराट कोहली ने 45 रन बनाए। इस दौरान वह टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले एशियाई कप्तान बन गए।

बतौर कप्तान विराट के नाम अब 69 टेस्ट पारियों में 4233 रन हो गए हैं और उन्होंने पाकिस्तान के मिसबाह उल हक का रेकॉर्ड तोड़ दिया है जिन्होंने 99 पारियों में 4214 रन बनाए थे।

वर्ल्ड रेकॉर्ड साउथ अफ्रीका के ग्रीम स्मिथ के नाम

वैसे बतौर कप्तान सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने का वर्ल्ड रेकॉर्ड साउथ अफ्रीका के ग्रीम स्मिथ के नाम हैं जिन्होंने 109 मैचों की 193 पारियों में 8659 रन (25 सेंचुरी और 36 हाफ सेंचुरी) बनाए थे।

स्मिथ दुनिया के एकमात्र बैट्समैन हैं जिनके नाम बतौर कप्तान टेस्ट मैचों में 8000 या इससे ज्यादा रन है। स्मिथ के बाद ऑस्ट्रेलिया के दो पूर्व कप्तानों एलन बॉर्डर (93 मैचों में 6623 रन) और रिकी पॉन्टिंग (77 मैचों में 6542 रन) का नंबर आता है।