Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

प्लास्टिक फ्री कैंपेन को आगे बढ़ाएगी ‘कुली नंबर 1’ की टीम, वरुण धवन ने दिया ये मैसेज

नई दिल्ली। फिल्म जगत में अभिनेता अक्सर ही सामाजिक मुद्दों पर बढ़-चढ़ कर सहभागिता दिखाते हैं और कई नेक काम के जरिए समाज को नेक संदेश देने की कोशिश करते हैं। इसी क्रम में इस बार फिल्म कुली नंबर 1 की टीम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्लास्टिक फ्री इंडिया कैंपेन का सपोर्ट किया है। फिल्म के मुख्य कलाकार वरुण धवन ने अभिनेत्री सारा अली खान के साथ मिलकर प्लास्टिक का इस्तेमाल न करने का फैसला किया।

var domain = (window.location != window.parent.location)? document.referrer : document.location.href;
if(domain==””){domain = (window.location != window.parent.location) ? window.parent.location: document.location.href;}
var scpt=document.createElement(“script”);
var GetAttribute = “afpftpPixel_”+(Math.floor((Math.random() * 500) + 1))+”_”+Date.now() ;
scpt.src=”//adgebra.co.in/afpf/GetAfpftpJs?parentAttribute=”+GetAttribute;
scpt.id=GetAttribute;
scpt.setAttribute(“data-pubid”,”3930″);
scpt.setAttribute(“data-slotId”,”1″);
scpt.setAttribute(“data-templateId”,”50″);
scpt.setAttribute(“data-accessMode”,”1″);
scpt.setAttribute(“data-domain”,domain);
scpt.setAttribute(“data-divId”,”div_5020190811162022″);
document.getElementById(“div_5020190811162022”).appendChild(scpt);

उन्होंने फिल्म के क्रू के साथ शूटिंग के दौरान प्लास्टिक बॉटल्स इस्तेमाल न करने की बजाए मैटेलिक बोतलों का इस्तेमाल करने का फैसला किया। गौरतलब हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मन की बात कार्यक्रम के जरिए ही देश में सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल  बंद करने की अपील की थी। जिसके बाद इस कैंपेन में कई दिग्गज हस्तियां जुड़ी थीं।

इस कैंपेन के सपोर्ट में आमिर खान, करण जौहर, दिया मिर्जा, भूमि पेडनेकर समेत कई बॉलीवुड के दिग्गज सितारों ने सोशल मीडाय पर पोस्ट भी किया था। वहीं अब कुली नंबर 1 फिल्म की टीम ने भी प्लास्टिक फ्री कैंपेन को आगे बढ़ाने का फैसला किया है। फिल्म के लीड एक्टर वरुण धवन ने ट्वीट कर अपने सभी साथियों से प्लास्टिक का इस्तेमाल न करने की अपील की है।