Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

गाजियाबाद : अस्पताल से अगवा नवजात मुक्त, किन्नर समेत दो गिरफ्तार

गाजियाबाद। पुलिस ने स्वास्थ्य केंन्द्र से अगवा कर लिए गए नवजात शिशु को रविवार सुबह मुक्त कराकर उसके परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने इस घटना को अंजाम देने वाले किन्नर समेत दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। शिशु के मिलने के बाद पुलिस एवं परिजन ने राहत की सांस ली है।

गांव सुराना निवासी संदीप की पत्नी मीनू ने मुरादनगर के स्वास्थ्य केंन्द्र में एक शिशु को जन्म दिया। शनिवार 28 अगस्त की तड़के तीन बजे शिशु गायब हो गया। अस्पताल स्टॉफ से पूछताछ पर संतोषजनक जवाब नहीं मिल सका। इस पर अस्पताल में काफी हंगामा हुआ और लोगों ने नेशनल हाईवे पर जाम लगा दिया। इस मामले में परिजन की ओर से बच्चे के अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया गया।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस की तीन टीमों गठित की गईं। देर रात में इन टीमों ने शिशु को मुक्त करा लिया तथा दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपितों में विजय उर्फ राहुल किन्नर है, जो ब्रिज विहार थाना मुरादनगर का निवासी है। दूसरा आरोपित प्रिंस बदनोली हापुड़ का निवासी है।

पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डॉ. इरज राजा ने बताया कि दोनों आरोपितों को जेल भेजने की तैयारी की जा रही है।