Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

कानून बनने के बाद दिल्ली में तीन तलाक का पहला मामला, पति गिरफ्तार

 

नई दिल्ली। उत्तरी जिले के बाड़ा हिन्दुराव इलाके में तीन तलाक का एक मामला सामने आया है। पुलिस ने पीड़ित महिला के बयान पर केस दर्ज कर आरोपित पति को शुक्रवार देर रात गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

डीसीपी नुपूर प्रसाद के अनुसार राइमा (29) ने बाड़ा हिन्दुराव थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 24 सितम्बर 2011 को उसकी अतीर शमीम नामक युवक से शादी हुई थी। पीड़ित के अनुसार 23 जून, 2019 को उसके पति ने मोबाइल पर तीन बार लिखकर उसे तलाक दे दिया। पीड़िता ने कई बार पति को समझाने का प्रयास किया लेकिन वह नहीं माना। काफी प्रयास के बाद भी बात नहीं बनने पर पीड़ित महिला ने शुक्रवार देर रात मामले की शिकायत बाड़ा हिन्दुराव थाने में की।

डीसीपी के अनुसार पीड़ित की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए आरोपित पति को गिरफ्तार कर लिया गया है। फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है।