Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

आप’ के धरने के 74वें दिन धरनास्थल पर किए नेताजी सुभाषचंद्र बोस को श्रदासुमन अर्पित

सिरसा 23 जनवरी ( सतीश बंसल )  – नगरपरिषद सिरसा द्वारा 167.5 करोड़ रूपये की लागत से चल रहे पार्कों व निर्माणाधीन गलियों के निर्माण स्थल पर सूचना बोर्ड लगाये जाने की मांग को लेकर आम आदमी पार्टी का लघु सचिवालय में राष्ट्रीय परिषद के सदस्य एवं जिलाध्यक्ष विरेन्द्र कुमार के नेतृत्व में अनिश्चितकालीन धरना 74वें दिन भी जारी रहा।  आज के  धरने का संचालन सिरसा हल्का महिला अध्यक्ष स्वर्ण कौर ने किया। धरना स्थल पर नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की 126वीं जयंती पर नेताजी को माल्यार्पण अर्पित करके नमन किया गया। जिलाध्यक्ष विरेन्द्र कुमार ने कहा कि नेता जी ने देशवासियों की चेतना को जगाने के लिए युवाओं में देशभक्ति का संचार किया था। उन्हीं की प्रेरणा से लाखों युवक आजाद हिंद फौज में शामिल हुए और अपना तन-मन-धन देश को अर्पित कर दिया। इस प्रकार लाखों युवकों के बलिदान से अंग्रेज देश छोडऩे को मजबूर हो गए, फलस्वरूप 200 वर्षों का अंग्रेजी शासन समाप्त हुआ और देश को आजादी मिली। परन्तु बेहद दुख की बात है कि आजादी के बाद से लेकर अब तक नेताजी के सपनों के भारत का निर्माण नहीं हुआ है, देश को आजादी के बाद अंग्रेजों के बनाये नियमों से ही चलाया जा रहा है। नेता जी का सपना व्यवस्था बदलने से ही सच होगा, इसलिए आज के युवाओं को इस व्यवस्था को बदलकर नेता जी के बलिदान का साकार करने चाहिए । जिलाध्यक्ष ने कहा कि सिरसा के विकास में 167 करोड़ रूपये की राशि में से सीमेंट, पत्थर, क्रैशर जैसी अहम चीजें गायब हैं। जिन सडक़ों ओर गलियों का करार तीन से पांच साल का है वो गलियां एक से दो महीने में ही टूट रही हैं, इसलिए सरकार सूचना के बोर्ड जल्दी-से-जल्दी लगवाये। आम आदमी पार्टी का यह अनिश्चितकालीन धरना लघुसचिवालय में शहर सिरसा में 167.5 करोड़ रूपये के चल रहे विकास कार्यो में सूचना के बोर्ड लगाने की मांग को लेकर जारी है। आम आदमी पार्टी नागरिकों को जागरूक करने के लिए प्रयासरत है कि वे अपने वार्ड में हो रहे निर्माण की निगरानी रख सकें ताकि सिरसा के कथित भ्रष्ट नेताओं द्वारा की जा रही सरेआम लूट पर अंकुश लगाकर शहर का वास्तविक विकास किया जा सके, परन्तु प्रशासन द्वारा अभी तक सूचना बोर्ड नहीं लगवाये गये हैं। आज के धरने पर पार्टी के सिरसा विधानसभा अध्यक्ष हंसराज सामा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रमोद वधवा, सचिव हरबंस लाल, युवा संगठन मंत्री सौरव राठौर, आयुष, वरिष्ठ नेता ओमप्रकाश कपड़ेवाला, युवा जिलाध्यक्ष राजन हिंदुस्तानी, युवा उपाध्यक्ष अरुण सिंह व ओमप्रकाश कपड़ेवाला आदि मौजूद थे।