Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

Tokyo Paralympics : भाविना पटेल ने रचा इतिहास, स्वर्ण पदक जीतने से सिर्फ एक कदम दूर

टोक्यो। टोक्यो पैरालंपिक में टेबल टेनिस खिलाड़ी भाविना पटेल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इतिहास रच दिया है। भाविना पटेल फाइनल में पहुंच गई है और स्वर्ण पदक से सिर्फ एक कदम दूर हैं।

उन्होंने सेमीफाइनल में चीन की मियाओ झांग को 3-2 (7-11, 11-7, 11-4, 9-11, 11-8) से करारी मात दी। अब तक कोई भी भारतीय महिला ओलंपिक या पैरालंपिक खेलों में फाइनल तक नहीं पहुंच पाई है। बस

भाविना के पास भारत की पहली गोल्डन गर्ल बनने का मौका है। भविना अब स्वर्ण पदक मुकाबले में चीन की ही खिलाड़ी झोउ यिंग से भिड़ेंगी। फाइनल मुकाबला 29 अगस्त को होगा।

इससे पहले भविना ने शुक्रवार को क्वार्टरफाइनल में सर्बिया की बोरिस्लावा पेरिच रांकोविच को 3-0 से हराया सेमीफाइनल में जगह बनाई थी। भविना ने केवल 17 मिनट तक चले मुकाबले में रांकोविच को 11-5, 11-6, 11-7 से हराया था। वहीं, उन्होंने प्री-क्वार्टरफाइनल मुकाबले में ब्राजील की जायस डी ओलिवेरिया को 3-0 से हराया था।