Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

मदरसे में फहराया गया तिरंगा, शहीदों को याद कर हुआ राष्ट्रगान

 

मेरठ। आज पूरा देश 73वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया जा रहा है। सरकारी दफ्तर स्कूल कॉलेज के साथ-साथ आज सदर इलाके में स्थित मदरसा इमदादुल नूर इस्लाम में भी राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया।

मौलाना मसूद शाहीन जमाली ने देश के शहीदों को याद करते हुए मदरसे में उपस्थित छात्रों को उनके वतन प्रेम उनके बलिदान को बताया। स्वतंत्रता संग्राम में मौलवी लियाकत अली खान के योगदान का जिक्र करते हुए आखिरी मुगल शासक बहादुर शाह जफर के अंग्रेजों के प्रति विद्रोह कर अपने देश की आजादी के लिए उनके योगदान को याद किया। राष्ट्रीय ध्वज फहराने के बाद राष्ट्रीय गीत गाया गया तथा मदरसे में अध्ययनरत छात्रों को मिठाइयां बांटी गई।