Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

मोटो G5 और G5 प्लस में मिलने लगा ये नया अपडेट

गैजेट डेस्क : मोटोरोला ने अपने दो लोकप्रिय स्मार्टफोन मोटो जी5 और मोटो जी5 प्लस के लिए भारत में एंड्रॉयड ओरियो 8.1 का अपडेट जारी कर दिया है। मोटो जी5 और मोटो जी5 प्लस के अपडेट के बाद यूजर्स को नई सेटिंग्स मीनू, पिक्चर इन पिक्चर मोडो और ऑटोफिल जैसे कई फीचर्स मिलेंगे। एंड्रॉयड ओरियो 8.1 के अपडेट के साथ ही ग्राहकों कोअगस्त का एंड्रॉयड सिक्योरिटी अपडेट भी मिल रहा है।

बता दें कि ओरियो के अपडेट देने की जानकारी कंपनी ने पिछले साल ही दी थी। यदि आपके पास भी मोटो जी5 और मोटो जी5 प्लस में से कोई फोन है और अभी तक अपडेट नहीं मिला है तो आप अपने फोन में अपडेट टेक करने के लिए इस स्टेप को फॉलो कर सकते हैं।

मोटो जी5 के स्पेसिफिकेशन

मोटो जी5 में 5 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले जिसकी रिजॉल्यूशन 1080×1920 पिक्सल है। इसमें 1.4 गीगाहर्ट्ज का स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर, 3 जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज है जिसे 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में 2,800 एमएएच की बैटरी है जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है, वहीं मोटो जी5 में 13 मेगापिक्सल का पीडीएएफ रियर कैमरा है जिसका अपर्चर एफ/2.0 है। साथ में डुअल-एलईडी फ्लैश लाइट भी है, वहीं सेल्फी कैमरा 5 मेगापिक्सल का है इसके साथ वाइड एंगल लेंस भी है।

मोटो जी5 प्लस की स्पेसिफिकेशन

Moto G5 Plus में 1080×1920 रिजॉल्यूशन वाली 5.2 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले और 2GHz स्नैपड्रैगन ऑक्टाकोर प्रोसेसर है। 3GB और 4GB रैम वेरिएंट के साथ 16GB और 64GB इंटरनल मेमोरी है जिसे 128GB तक बढ़ाया जा सकता है। वैसे यह छूट 4 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वाले फोन पर मिल रही है।

इसके अलावा फोन में डुअल ऑटो फोकस के साथ 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है जो 4K वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है। फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल का है। फोन में एंड्रॉयड नूगट 7.0 है जिसमें गूगल असिस्टेंट अपडेट के बाद लिया जा सकता है।