Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

लखनऊ मेट्रो ने शुरू की कैशलेस लेनदेन की सुविधा,डिजिटल भुगतान से सफ़र होगा आसान

लखनऊ|

  • लखनऊ मेट्रो रेल कारपोरेशन लि0(एलएमआरसी) और  एच0डी0एफ0सी0 बैंक के मध्य कैशलेश लेनदेन को लेकर एक साथ जुड़े| ऑटोमेटिक टोकेन वेन्डिंग मशीन तथा रिचार्ज कार्ड टर्मिनल मशीन के लिये डिजिटल भुगतान समाधान का शुभारम्भ किया।
  • मेट्रो यात्रा पर मेट्रो यात्रिओं के लिये नकदी रहित लेन-देन को प्रोत्साहित करने हेतु डिजिटल भुगतान समाधान हेतु आज मेट्रो रेल कारपोरेशन ने (एलएमआरसी) ने एच0डी0एफ0सी0 बैंक से समझौता किया।
  • संजीव कुमार, रीजनल हेड, उत्तर प्रदेश एच0डी0एफ0सी0 बैंक तथा दोनों कम्पनियों के अन्य निदेशकगण तथा वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में कुमार केशव, प्रबन्ध निदेशक, लखनऊ मेट्रो रेल कारपोरेशन ने इस सुविधा का शुभारम्भ किया।
  • इस अवसर पर चारबाग मेट्रो स्टेशन पर आयोजित समारोह को सम्बोधित करते हुये  कुमार केशव ने कहा कि कि आज का विकास इस बात का प्रतीक है कि हम कैशलेश टिकटिंग के क्षेत्र में एक कदम आगे बढ़े हैं तथा भविष्य में मेट्रो यात्रिओं के लाभ हेतु इस लक्ष्य को प्राप्त करना मेरा उद्देश्य है। उन्होंने यह भी बताया कि मेट्रो यात्री कैशलेश मोड के माध्यम से अपने डेबिट/के्रेडिट कार्ड के द्वारा आटोमेटिक टोकेन वेन्डिंग मशीनों (टीवीएमएस) रिचार्ज कार्ड टर्मिनल मशीन्स (आरसीटीएमएस)का उपयोग करते हुये किराये का भुगतान कर सीधे टोकेन प्राप्त कर सकते हैं|
  • उन्होंने आगे कहा अगले वर्ष के प्रारम्भ मे चौ. चरण सिंह(सी0सी0एस0) एयरपोर्ट से मुंशीपुलिया तक के 23 कि0मी0 लम्बे कारीडोर के चालू होने पर मेट्रो यात्रिओं को ऐसी ही सुविधा प्रदान करने का उद्देश्य है। मेट्रो यात्रिओं में भी आसान एवं सुविधाजनक संचालन की ऐसी ही आटोमेटिक टोकेन वेन्डिंग मशीनों (टीवीएमएस) रिचार्ज कार्ड टर्मिनल मशीन्स (आरसीटीएमएस) इच्छा बढ़ रही है।