Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज की हुए शुरुआत 22 जुलाई से

भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत 22 जुलाई से हो गई है। टीम इंडिया ने पहले मैच में 3 रनों से जीत दर्ज कर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला गया ये मुकाबला काफी रोमांचक रहा और टीम इंडिया ने आखिरी गेंद पर मैच अपने नाम किया। इस मैच में 3 खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए सबसे बड़े मैच विनर साबित हुए और वेस्टइंडीज के लिए काल बने। टीम इंडिया ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 308 रनों का स्कोर खड़ा किया। इस बड़े स्कोर के पीछे कप्तान शिखर धवन की बल्लेबाजी का बड़ा हाथ रहा, उन्होंने इस मैच में कप्तानी पारी खेली। शिखर धवन इस मैच में शतक बनाने से चुक गए लेकिन उन्होंने 99 गेंदों पर 97 रन की पारी खेली। उन्होंने 97.97 की स्ट्राइक रेट से 10 चौके और 3 छक्के जड़े।

धवन ने पहले विकेट के लिए शुभमन गिल के साथ 119 रनों की साझेदारी भी की, वहीं दूसरे विकेट के लिए श्रेयस अय्यर के साथ 94 रन जोड़े। शिखर धवन ने इस मैच में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए श्रेयस अय्यर को टीम में शामिल किया था। श्रेयस अय्यर  को पिछले कुछ मैचों में जगह नहीं मिली थी, लेकिन इस मैच में उन्होंने एक शानदार पारी खेली। श्रेयस अय्यर ने 57 गेंदों पर 54 रन रन बनाए। इस पारी में उनके बल्ले से 5 चौके और 2 छक्के निकले। उन्होंने इस मैच में 94.73 की स्ट्राइक रेट रन बनाए और टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया।