Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

अगस्त महीने में 14 दिन बंद रहेंगे बैंक, फटाफट चेक करें लिस्ट

नई दिल्ली।  भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने अगस्त महीने के लिए बैंक हॉलीडे (Bank Holidays) की लिस्ट जारी कर दी है। आरबीआई के मुताबिक अगस्त में कुल 14 दिन बैंक बंद रहेंगे। अगस्त में स्वतंत्रता दिवस (Independence Day 2022) , रक्षाबंधन (Rakshabandhan 2022), जन्माष्टमी (Janmashtami 2022) और गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi 2022) समेत कई बड़े त्योहार पड़ रहे हैं। इन छुट्टियों में रविवार और महीने के दूसरे और चौथे शनिवार का अवकाश भी शामिल है। लिहाजा इस महीने में छुट्टियां ज्यादा हैं। ऐसे में अगर आपको अगले महीने बैंक संबंधित कोई काम है तो आप अपने राज्य की छुट्टी को चेक कर उस मुताबिक बैंक जाने का प्लान बनाएं।

आरबीआई के मुताबिक राष्ट्रीय और अलग-अलग राज्यों में स्थानीय तौर पर छुट्टियों की वजह से अगस्त में बैंकों की शाखाएं बंद रहेंगी। आरबीआई के मुताबिक अगस्त में कुल 14 दिन निजी और सार्वजनिक क्षेत्र के दोनों में अवकाश रहेगा। ऐसे में बैंक से जुड़ा हुआ अगर कोई जरूरी काम है, तो इसकी योजना आप पहले बना लें, ताकि आपको कोई असुविधा न हो।

देखें छुट्टियों की पूरी लिस्ट

1 अगस्त : द्रुपका शे-जी त्यौहार के अवसर पर सिर्फ सिक्किम में बैंक बंद रहेंगे।

7 अगस्त : इस दिन महीने का पहला रविवार होने से सप्ताहिक अवकाश रहेगा, जिसके चलते देशभर में बैंक बंद रहेंगे।

8 अगस्त : मोहर्रम (अशूरा) के अवसर पर केवल जम्मू और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे।

9 अगस्त : चंडीगढ़, देहरादून, भुवनेश्वर, गुवाहाटी, इंफाल, जम्मू, पणजी, शिलांग, शिमला, तिरुवनंतपुरम और श्रीनगर को छोड़कर देश के बाकी स्थानों में मोहर्रम (अशूरा) के अवसर पर बैंक बंद रहेंगे।

11 अगस्त : रक्षाबंधन के अवसर पर पूरे देश में बैंकों में अवकाश रहेगा, जिसकी वजह से बैंक बंद रहेंगे। .

13 अगस्त : महीने का दूसरा शनिवार होने से इस दिन देशभर में बैंकों में अवकाश रहेगा।

14 अगस्त : इस दिन दूसरा रविवार होने की वजह से साप्ताहिक अवकाश रहेगा, जिससे बैंक बंद रहेंगे।

15 अगस्त : स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देशभर के सभी बैंकों में अवकाश रहेगा।

16 अगस्त : पारसी नववर्ष के अवसर पर मुंबई और नागपुर के सभी बैंक बंद रहेंगे।

18 अगस्त : जन्माष्टमी त्यौहार के अवसर पर देशभर के सभी बैंक बंद रहेंगे।

21 अगस्त : इस दिन महीने का तीसरा रविवार होने की वजह से साप्ताहिक अवकाश होगा, जिससे बैंक बंद रहेंगे।

27 अगस्त : इस दिन महीने का चौथा शनिवार होने की वजह साप्ताहिक अवकाश होगा, जिससे बैंक बंद रहेंगे।

28 अगस्त : इस दिन महीने का चौथा रविवार होने की वजह साप्ताहिक अवकाश होगा, जिससे बैंक बंद रहेंगे।

31 अगस्त : महीने के आखिरी दिन गणेश चतुर्थी के असवर पर गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक में बैंकों में अवकाश रहेगा, जिससे बैंक बंद रहेंगे।