Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

The facility will be better than 533 crores, railways has given approval for cooperation in 6 railway overbridges to be built at the crossing, approval of one soon | 533 करोड़ से बेहतर होगी सुविधा, क्रासिंग पर बनने वाले 6 रेलवे ओवरब्रिज में सहयोग के लिए रेलवे ने दी मंजूरी, एक की स्वीकृति जल्द

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Uttar pradesh
  • Ayodhya
  • The Facility Will Be Better Than 533 Crores, Railways Has Given Approval For Cooperation In 6 Railway Overbridges To Be Built At The Crossing, Approval Of One Soon

अयोध्याएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक
अयोध्या रेलवे स्टेशन का मुख्य गेट - Dainik Bhaskar

अयोध्या रेलवे स्टेशन का मुख्य गेट

अयोध्या शहर की यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए क्रासिंग पर बनने वाले 6 ओवरब्रिज पर अपनी सहयोग के लिए रेलवे ने मंजूरी प्रदान कर दी है।रेलवे ओवर ब्रिज का जल्द निर्माण शुरु करने के लिए सांसद लल्लू सिंह लगातार प्रयासरत थे।शहर में एक और रेलवे ओवरब्रिज को भी जल्द स्वीकृति मिलने की उम्मीद है।

160 करोड़ रेलवे तथा 273 करोड़ सेतु निगम खर्च करेगा

इस वर्ष के अंत तक सातों रेलवे ओवरब्रिज के निर्माण का कार्य प्रारम्भ हो जायेगा।सांसद लल्लू सिंह ने बताया कि इन रेलवे ओवरब्रिज के निर्माण में 533 करोड़ 89 लाख 87 हजार का खर्च आयेगा। जिसमें 160 करोड़ 84 लाख रेलवे तथा 273 करोड़ 5 लाख 87 हजार सेतु निगम उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा खर्च किया जायेगा।

फतेहगंज ओवर ब्रिज का निर्माण के लिए रेलवे से स्वीकृति जल्द

जिन रेलवे ओवरब्रिज की स्वीकृति मिली है उसमें 121 मोदहा, 111 टेढ़ी बाजार, 107 दर्शननगर फोरलेन तथा 112 बड़ी बुआ, 108 अयोध्या दर्शननगर परिक्रमा मार्ग, 105 सूर्यकुंड टूलेन का निर्माण किया जायेगा।118 फतेहगंज रेलवे ओवर ब्रिज का निर्माण के लिए रेलवे विभाग से स्वीकृति जल्द मिल जायेगी। इसी वर्ष के अंत तक इनमें कार्य प्रारम्भ हो जायेगा।

अयोध्या में भ्रमण करते समय जाम की दिक्कत न आये

उन्होने बताया कि देश विदेश से अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। अयोध्या में भ्रमण करते समय जाम की दिक्कतें न आये।इसके लिए इन रेलवे ओवर ब्रिज का निर्माण एक महत्वपूर्ण कड़ी साबित होगा।अयोध्या में आने वाले श्रद्धालुओं – पर्यटकों को वैश्विक मानकों के अनुरुप सुविधाएं प्रदान कराना हमारी प्राथमिकता है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link