Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

तमिलनाडु की सत्यश्री शर्मिला बनी भारत की पहली ट्रांसजेंडर वकील

अगर मन में कुछ करना का जज्बा हो तो कामयाबी आपके कदम चूमती है. किन्नरों के प्रति समाज के नजरिए को बदलने में सत्यश्री शर्मिला के संघर्ष औऱ कामयाबी के सफर का अहम योगदान है. तमिलनाडु के रामनाथपुरम जिले में रहने वाले सत्य श्री शर्मिला भारत के पहले ट्रांसजेंडर वकील बन गए हैं.

भारत की पहली ट्रांसजेंडर बनी वकील

शनिवार को वह बार काउंसिल ऑफ तमिलनाडु और पुडुचेरी की सदस्य बन गई है. यह गौरव हासिल करने वाली वह पहली ट्रांसजेंडर हैं.तमिलनाडू और पुडुचेरी बार काउंसिल में सत्यश्री का नाम दर्ज हुआ है. इस उपलब्धि को हासिल करने के बाद सत्य श्री शर्मिला ने कहा, ‘मैंने तमिलनाडु और पुडुचेरी बार काउंसिल में अपना रजिस्ट्रेशन करा लिया है. इसी के साथ मैं देश की पहली ट्रांसजेंडर वकील बन गई हूं. मैंने अपने जीवन में काफी संघर्ष किया है. मैं आशा करती हूं कि मेरे समुदाय के लोग अच्छा करेंगे और देश भर में उच्च पदों पर आसीन होंगे.’

शर्मीला बनना चाहती है जज

बता दें कि शर्मिला से पहले देश में कोई भी ट्रांसजेंडर वकील नहीं था. हां ट्रांसजेंडर जज और सब इंसपेक्टर की मिसाल जरूर मिलती है.शर्मिला तमिलनाडु के रामानथपुरम की मूल निवासी हैं. शर्मिला ने ग्रेजुएशन के बाद एलएलबी में दाखिला लिया और साल 2007 में अपनी लॉ की पढ़ाई पूरी की. पढ़ाई के दौरान अपने सहपाठियों के व्यवहार के कारण शर्मीला को कई बार असहज स्थिति का सामना करना पड़ा. बावजूद इसके उन्होंने कभी हिम्मत नहीं हारी.