Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

टीम बीकेई ने तहसीलदार व नायब तहसीलदार से करवाया फसलों का निरीक्षण

सिरसा

रानियां हलके में 24 मार्च को हुई ओलावृष्टि व बेमौसमी बरसात से नष्ट हुई फसलों का
मंगलवार को तहसीलदार शुभम शर्मा, नायब तहसीलदार हरीश चंद्र को साथ ले जाकर टीम बीकेई ने गांव
लहरांवाली ढाणी संतनगर पत्त्ती जीवननगर, ढुडियांवाली, धोतड़, बाहिया सहित कई गांवों में फसलों का निरीक्षण
करवाया। निरीक्षण में सामने आया कि अधिकतर किसानों की 80 से 90 प्रतिशत पक कर तैयार खड़ी फसलें चौपट
हो गई। उन्होंने तहसीलदार व नायब तहसीलदार को नष्ट हुई फसलों की स्पैशल गिरदवारी करवा कर किसानों को
तुरंत प्रभाव से मुआवजा दिलाने की मांग की। इस मौके पर बीकेई अध्यक्ष लखविंद्र सिंह औलख ने कहा कि

ओलावृष्टि व बेमौसमी बरसात से किसानों की परंपरागत फसलों के साथ-साथ बागवानी व सब्जियों की फसलें भी
पूर तरह से नष्ट हो गई है, जिसके कारण किसान के समक्ष जहां परिवार के पालन-पोषण की समस्या खड़ी हो गई
है, वहीं आगामी फसल की बिजाई के लिए भी उसके पास कोई जुगाड़ नहीं है। जिन किसानों ने फसल बीमा नहीं
करवाया था, उसे पूरी फसल का खराबा दिया जाए व 5 एकड़ की शर्त को हटाया जाए। किसान के साथ-साथ खेत
मजदूर को भी मुआवजा दिया जाए, क्योंकि उसका जीवन भी खेती पर ही निभर्र है। इसके साथ-साथ पशुओं के चारे
की भी समस्या खड़ी हो गई है। औलख ने बताया कि इससे पूर्व भी किसानों की दो फसलें खराब हो चुकी थी, जिससे
किसान अभी तक उबर नहीं पाए थे और तीसरी फसल भी ओलावृष्टि व बरसात की भेंट चढ़ गई। औलख ने
सरकार से मांग की कि जितने भी गांवों के किसानों की फसलें नष्ट हुई है, उनकी पूरी पारदर्शिता से गिरदावरी
करवाकर मुआवजा दिलवाया जाए, ताकि वे बिना किसी डर के आगामी फसल की बिजाई कर सकें। इस मौके पर
बलजिंदर सिंह लहरांवाली ढाणी, लखबीर सिंह, कुलदीप सिंह, दलबीर सिंह, जगजीत सिंह सिद्धू, सुखदेव सिंह,
गुरमेल सिंह, हरदीप सिंह, जीतराम, पाली राम, प्रभजोत सिंह, कुलवंत सिंह, गुरदेव सिंह, डूंगर सिंह, हैप्पी सिंह,
गुरुप्रताप सिंह उपस्थित रहे।