Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

किसानों की मदद के लिए आगे आई इनेलो उपायुक्त को ज्ञापन सौंप पर्याप्त मुआवजा देने की मांग की

सिरसा

हाल ही में जिले के करीब 70 गांवों में बेमौसमी बरसात व ओलावृष्टि
से नष्ट हुई फसलों और सब्जी उत्पादक किसानों की मदद के उद्देश्य से
मंगलवार को इनेलो की जिला कार्यकारिणी ने जिला परिषद सिरसा के चेयरमैन
कर्ण चौटाला के नेतृत्व में उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में इनेलो
की ओर से कहा गया कि पिछले दिनों बेमौसमी बरसात व ओलावृष्टि से जिले के

करीब 70 गांवों में हजारों हेक्टेयर भूमि में खड़ी गेहंू व सरसों की फसल
पूरी तरह नष्ट हो गई है। साथ ही मटर, टमाटर व भिंडी जैसी सब्जियां भी
ओलावृष्टि की भेंट चढ़ गई हैं जिससे किसान वर्ग को बहुत अधिक आर्थिक हानि
हुई है। इस आर्थिक हानि की क्षतिपूर्ति के लिए यह आवश्यक है कि जिला
प्रशासन अविलंब उपरोक्त बरसात व ओलावृष्टि से प्रभावित जिले के सभी
गांवों में विशेष गिरदावरी करवाकर उसी के आधार पर प्रत्येक प्रभावित


किसान को 50 हजार रुपए प्रति एकड़ की दर से उचित मुआवजा राशि जारी करे।
इनेलो जिला कार्यकारिणी की ओर से कहा गया है कि चूंकि किसान वर्ग हमेशा
से इस देश के भरण पोषण का काम करता आया है, ऐसे में यदि प्राकृतिक आपदा
के कारण उसकी आर्थिक क्षति हुई तो देश के विकास की गति भी मंद पड़ सकती
है, इसलिए इस वर्ग की सुध लेना राज्य सरकार व जिला प्रशासन की प्राथमिकता
मे शामिल होना चाहिए। फसलों पर पड़ी प्राकतिक मार से उभरने के लिए जिले
के प्रभावित किसानों को तुरंत आर्थिक मुआवजे की आवश्यकता है अत: प्रभावित
किसानों को आर्थिक संकट से निकालने के लिए जिला प्रशासन फौरन विशेष
गिरदावरी करवाकर उन्हें पचास हजार रुपए प्रति एकड़ की दर से उचित मुआवजा
तुरंत दें। उपायुक्त को ज्ञापन सौंपने वालों में जिप सिरसा के चेयरमैन
कर्ण चौटाला के अलावा इनेलो जिलाध्यक्ष कश्मीर सिंह करीवाला,धर्मवीर नैन,
सुभाष नैन, राम कुमार नैन, जसवीर सिंह जस्सा, बलदेव दास महंत, रणवीर
दुसाद आदि मौजूद थे।