Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा कंडक्टर श्रेणी   के लोगों के लिए नशा मुक्ति जागरूकता कैंप का आयोजन

सिरसा

जिला रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा उपायुक्त पार्थ गुप्ता के मार्गदर्शन में मंगलवार को स्थानीय रेडक्रॉस भवन में
कंडक्टर श्रेणी के लोगों को नशा मुक्ति जागरूकता कैंप का आयोजन किया गया।
जिला रेडक्रॉस सोसायटी सिरसा के सचिव लाल बहादुर बेनीवाल ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा समय-समय
पर नशा मुक्ति जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं। नशे का सेवन व्यक्ति को शारीरिक, मानसिक, आर्थिक व
सामाजिक रूप से हानि पहुंचाता है। उन्होंने कहा कि जिस परिवार में नशा होता है वहां गरीबी, लाचारी, बीमारियां,
अपयश आदि विषमताएं अपना डेरा जमा लेती हैं। नशे पर काबू पाकर न केवल अपराध कम किए जा सकते हैं
साथ ही समाज प्रगति के पथ पर अग्रसर हो सकता है इसलिए प्रत्येक नागरिक का यह कर्तव्य है कि नशा मुक्ति
अभियान चलाकर समाज को नशा मुक्त करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करे।


सहायक सचिव गुरमीत सिंह सैनी ने कंडक्टर श्रेणी के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि नशा समाज के लिए
अभिशाप है, नशा हमारे देश को खोखला करता जा रहा है। विशेषकर युवा पीढ़ी को नशे की लत से दूर रहकर अपने
स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए खेलों की ओर बढ़ना चाहिए तथा आगे बढ़कर अन्य लोगों को नशा न करने बारे

जागरूक करना चाहिए। इस अवसर पर सभी को नशा मुक्ति की शपथ दिलवाई गई। रेडक्रॉस के प्राथमिक सहायता
प्रवक्ता राजिन्द्र कुमार व अजीत सिंह भी इस अवसर पर उपस्थित थे।