Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

यूपी सरकार ने शराब पर लगाया कोरोना टैक्स, पेट्रोल-डीजल की कीमत में भी किया इजाफा

दिल्ली के बाद अब यूपी सरकार ने भी शराब पीने वालों को झटका दिया है. यूपी की योगी सरकार ने शराब पर नया कोरोना टैक्स लगाने की घोषणा की है. इसी के साथ यूपी में शराब की कीमतें पहले से अधिक हो जाएंगी. नई कीमतें आज रात से ही लागू हो जाएंगी. इसके अलावा यूपी सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर वैट (VAT) भी बढ़ा दिया है. जिसके बाद अब ग्राहकों को पेट्रोल-डीजल के लिए पहले से अधिक रुपये चुकाने होंगे.

कोरोना की मार झेल रही उत्तर प्रदेश सरकार ने राजस्व बढ़ाने के लिए शराब पर कोरोना टैक्स लगाने की घोषणा कर दी है. राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को कैबिनेट बैठक में इस पर फैसला लिया. इसके अलावा पेट्रोल और डीजल पर भी वैट (VAT) दर बढ़ाने का निर्णय लिया गया है.

योगी कैबिनेट ने शराब और पेट्रोमूल्य बढ़ोतरी के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. इसके अलावा कैबिनेट ने 10 अन्य प्रस्तावों को भी मंजूरी दी है. राज्य सरकार ने पेट्रोल पर 3 रुपये और और डीजल पर ढाई रुपये वैट दर बढ़ा दी है.

योगी कैबिनेट द्वारा मंजूरी मिल जाने के बाद शराब पर कोरोना टैक्स आज रात 12 बजे से लागू हो जाएगा. जिससे उत्तर प्रदेश में शराब के दाम पहले की तुलना में 30 से 50 रुपये अधिक हो जाएंगे. बता दें कि IMFL की बोतलों पर ये दाम बढ़ाए गए हैं. साधारण किस्म की शराब की कीमत 30 रुपए महंगी हो जाएगी, वहीं प्रीमियम की बोतलों के लिए अब 50 रुपए ज्यादा देने होंगे.

इसके अलावा देशी शराब की 65 रुपये वाली बोतल अब 70 रुपए में मिलेगी. बता दें कि यूपी सरकार को इस वित्तीय वर्ष में शराब की बिक्री से 2350 करोड़ की अतिरिक्त आय हुई है.

वहीं योगी सरकार ने पेट्रोल डीजल पर वैट बढ़ा दिया है. जिससे राज्य में पेट्रोल 2 रुपये और डीजल 1 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया है. यूपी के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बताया कि पेट्रोल के दाम 71.91 रुपये प्रति लीटर है जो दो रुपये 2 महंगा होने के बाद 73.91 रुपये प्रति लीटर हो जाएगा. वहीं डीजल की कीमत 62.85 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 63.86 रुपए प्रति लीटर हो जाएगी.

नई कीमतें आज रात 12 बजे से लागू हो जाएंगी. यह निर्णय राज्य के संसाधनों को बढ़ाने के लिए लिया गया है. बता दें कि केंद्र सरकार ने मंगलवार रात को पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क 10 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर उत्पाद शुल्क 13 रुपये प्रति लीटर बढ़ा दिया. हालांकि इसका असर ग्राहकों की जेब पर नहीं पड़ेगा.