Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

अपील : अगर बढ़ेंगे आपके हाथ तो नहीं छिनेगा एक माता-पिता से उसके बुढ़ापे का सहारा, मदद के लिए खबर पढ़ें…

लखनऊ। हमारे सामने कई बार ऐसे मामले सामने आ चुके हैं, जब हमने देखा है कि पैसे की तंगी के कारण एक होनहार छात्र की पढ़ाई छूट गई। लेकिन यहां पर मामला कुछ अलग और बेहद संवेदनशील है। दरअसल, यहां पर बात एक गरीब, बेबस परिवार की है, जिसके बेटे का सपना है कि वह बड़े शहर के शीर्ष कॉलेज से अच्छी शिक्षा ग्रहण कर परिवार के लिए कुछ ऐसा कर सके, जिससे गरीबी का तमगा हमेशा के लिए छूट जाए। लेकिन अब उसके इस सपने के बीच आ चुकी है एक गंभीर बीमारी, जिसका समय रहते इलाज न किया गया तो एक परिवार से उसका लाडला हमेशा के लिए दूर हो जाएगा।

दरअसल, हम बात कर रहे हैं 20 साल का सौरभ सिंह की। जिसने केमिलकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने के लिए लखीमपुर केराजकीय पॉलिटेक्निक दाखिला लिया था। लेकिन नियति की मार देखिए,  पिछले हफ्ते अचानक सौरभ की तबियत ज्यादा बिगड़ गई। हालात इतनी गंभीर हो गई कि लखनऊ के केजीएमयू और एसजीपीजीआई जैसे नामी अस्पतालों ने सौरभ को भर्ती करने से मना कर दिया। इसके बाद उसे राजधानी के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया।

यहां पर सौरभ के इलाज का खर्च करीब 10 लाख बताया गया है, जबकि उसके माता-पिता बेहद गरीब हैं इतने पैसों की व्यवस्था नहीं कर सकते। वहीं अपने साथी और छात्र की जान बचाने के लिए पॉलिटेक्निक के छात्रों और टीचरों ने लगभग 1.5 लाख रुपये जमा कर अस्पताल में दिए हैं। जिसके बाद कल उसकी ओपन हार्ट सर्जरी कर दी गई है। यही नहीं कुछ अन्य कारणों से उसका एक पैर घुटने के ऊपर से काटना पड़ा है और किडनी में भी दिक्कत है। अब ऐसे में मजबूर माता-पिता करें तो क्या करें?

सौरभ के माता-पिता की अब एक ही आस बची है कि जिस तरह से बूंद-बूंद से सागर भरता है। वैसे ही अगर लोग मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाएं तो शायद उसका बेटा मौत के मुंह से वापस निकल आए। हमारी भी अपील होगी कि एक होनहार युवा और परिवार के चिराग को बचाने के लिए आपसे जितनी भी मदद हो सके, करें। इस खबर के जरिए जरूरतमंद के मोबाइल नंबर भी उपलब्ध कराए जा रहे हैं। सभी पाठकों से उम्मीद है कि शायद सौरभ खुशकिस्मत और उसे आप जैसे मददगार से मदद मिल सके।

व्हाट्सऐप नंबर- 9910061259

सौरभ सिंह के पिता महेश सिंह का नंबर- 8077071015