Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

15 सितंबर के प्रदर्शन को लेकर बैठक में बनाई रणनीति

सिरसा। हरियाणा एजुकेशन मिनिस्ट्रियल स्टाफ एसोसिएशन संबंधित एसकेएस की अह्म बैठक प्रधान
त्रिलोकचंद की अध्यक्षता में जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में हुई। बैठक का संचालन जिला सचिव अमरजीत
बराड़ ने किया। बैठक में बतौर मुख्यातिथि पहुंचे राज्य उपप्रधान हेमसा बलबीर कुम्हारिया ने बताया कि
कर्मचारियों की प्रमुख मांगों को लेकर आगामी 15 सितंबर को शिक्षा सदन पंचकूला में विशाल रोष प्रदर्शन किया
जाएगा। उन्होंने कर्मचारियों की मांगों लिपिक का वेतन 35400, दूर-दराज स्थानांतरण का समायोजन, वरिष्ठता
सूची अपडेट करना, एसीपी का समय पर निपटान करना, ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी की समीक्षा करना आदि
मांगों को जल्द से जल्द पूरा करने की मांग की जाएगी। इस मौके पर टेक चंद मेहता ने बताया कि विभागीय
अधिकारी जान बूझकर कर्मचारियों की मांगों की अनदेखी कर रहे हंै, जिससे कर्मचारी वर्ग में भारी रोष है।
अधिकारी जान बूझकर कर्मचारियों व सरकार के बीच टकराव की स्थिति पैदा कर रहे हंै। इस मौके पर औमप्रकाश, कृष्ण कुमार, अमित बांसल, राकेश कुमार, नरेश कुमार, सुरेंद्र कुमार, विनोद कुमार, विनोद गोदारा,
सुमन, प्रियंका, सरोज, सुनीता, राकेश कुमार, इकबाल, रामनिवास, सूरजभान, बलबीर, रमेश मेहता, दिनेश कुमार
सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।