Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

मैथ्यूज से छिनी कप्तानी, श्रीलंकाई टीम बनी बड़ी वजह …

श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने हाल ही में एक फैसला लिया है, जिससे श्रीलंका टीम में हलचलें होना शुरू हो गई हैंं। दरअसल एशिया कप में श्रीलंका के पहले ही मैचों में सीरीज से बाहर होने और बांग्लादेश ,अफगानिस्तान जैसी टीमों से मिली हार के बाद श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने वर्तमान कप्तान एंजिलो मैथ्यूज को कप्तानी से हटा दिया है

उनके स्थान पर दिनेश चंडीमल को श्रीलंका टीम का नया कप्तान बनाया है। एशिया कप में मिली हार के बाद अब चंडीमल को श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने तीनों ही फॉरमेट में कप्तान नियुक्त कर दिया है। 

चंडीमल को नया कप्तान

श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के मुख्य चयनकर्ताओं ने मैथ्यूज से कहा था कि वे कप्तानी छोड़ दें जिसके बाद चयनकर्ताओं ने चंडीमल को नया कप्तान बनाया है, वैसे तो दिनेश चंडीमल ​पहले ही टेस्ट टीम की कमान संभाले हुए थे लेकिेन अब उन्हें वनडे और टी-20 की कमान भी सौंप दी गई है। वहीं अगले माह 10 अक्टूबर से इंग्लैंड से होने वाली सीरीज में श्रीलंका तीन टेस्ट, पांच वनडे और एक टी-20 मैच खेलेगी जिसमें चंडीमल ही कप्तान होंगे। अब तक चंडीमल ने 7 वनडे और 26 टी-20 मैचों में श्रीलंका टीम से कप्तानी की है। 

गौरतलब है कि एशिया कप में शर्मनाक हार के बाद श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने नए कप्तान को जिम्मेदारी दी है, अब देखना होगा कि आगामी सीरीज में श्रीलंका टीम की कमान हाथों में लिए दिनेश चंडीमल क्या टीम को जीत का स्वाद दिला पाएंगे।