Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

जन शिक्षण संस्थान में हुआ स्किल हब प्रोजेक्ट का शुभारंभ

)- जन शिक्षण संस्थान सिरसा कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय भारत
सरकार द्वारा आज स्किल हब प्रोजेक्ट का शुभारंभ सिरसा कार्यालय में किया गया। इस कार्यक्रम में
चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार प्रो. मोनिका वर्मा ने बतौर मुख्याअतिथि शिरकत की,
जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान की अध्यक्षा डॉक्टर कुमुद रामानंद बंसल ने की। कार्यक्रम की
शुरुआत मुख्यातिथि द्वारा दीप प्रज्जवलित कर की गई और रिबन काटकर केंद्र का शुभारंभ किया। इस
मौके पर उपस्थित स्टूडेंट्स व गणमान्य लोगों को संबोधित करते हुए मुख्यतिथि मोनिका वर्मा ने कहा
कि इंसान में काबिलियत होना बहुत जरूरी है और इस तरह के कार्यक्रमों से इंसान की काबिलियत में
निखार आता है।

आदमी को किसी भी क्षेत्र में महारत हासिल करनी चाहिए तथा प्रयास करना चाहिए कि
उस क्षेत्र में उसके बराबर का कोई न हो। संस्थान की अध्यक्षा डॉ. कुमुद रामानंद बंसल ने कहा कि लग्न
और मेहनत से अध्ययन कर विद्यार्थी कामयाबी के शिखर तक पहुंच पाता है। इसलिए सफलतापूर्वक
प्रशिक्षण लेकर अपना रोजगार स्थापित करें। संस्थान के निर्देशक धर्मपाल गर्ग ने बताया कि स्किल हब
प्रशिक्षण केंद्र में सिलाई व ब्यूटीशियन के 53 विद्यार्थियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा और आगे प्रयास
रहेगा कि विद्यार्थियों की संख्या में बढ़ोतरी की जाए। इस मौके पर  संस्थान के उपाध्यक्ष प्रेम प्रकाश
गुप्ता ने आए हुए अथितियों का धन्यवाद किया। कार्यक्रम के अंत में संस्थान द्वारा मुख्यातिथि को
स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर प्रबंधक समिति के सदस्य प्रो. नीलम, प्रशिक्षक
कांता रानी व सुलेखा रानी, कार्यक्रम समन्वयक पुनीत कुमार, महेश कुमार, अंशुल जैन सहित सभी
स्टाफ सदस्य मौजूद थे।