Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

15 ग्राम हैरोइन के साथ एक व्यक्ति को किया काबू

हरियाणा नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के प्रमुख अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्रीकांत जाधव के
नेतृत्व में समूचे हरियाणा में नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्रवाई
करते हुए हरियाणा नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो सिरसा यूनिट की इकाई ने महत्वपूर्ण सुराग जुटाते हुए एक
युवक लडके को 15 ग्राम हेरोइन के साथ काबू करने में बड़ी सफलता हासिल की है । इस संबंध में विस्तृत
जानकारी देते हुए सिरसा यूनिट के प्रभारी निरिक्षक फतेह सिहं ने बताया कि यूनिट की एक पुलिस टीम
सहायक उप निरीक्षक हरमीत सिहं के नेतृत्व में नजदीक बस अडडा शहर सिरसा मे मौजूद थी जो बस
अडडा सिरसा की तरफ से एक युवक आता दिखाई दिया जिसको शक के आधार पर काबू करके मौका पर
राजपत्रित अधिकारी की मौजुदगी मे तलाशी लेने पर 15 ग्राम हेरोइन बरामद हुई । आरोपी की पहचान
बलविन्द्र सिहं उर्फ कालु पुत्र जोगिन्द्र सिहं निवासी काताखेडी थाना सदर फतेहबाद के रूप में हुई है।
आरोपी के खिलाफ थाना सिविल लाईन सिरसा मे मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज किया
गया। आरोपी बलविन्द्र सिंह उर्फ कालु उक्त को पेश अदालत करके पुलिस रिमांड हासिल किया जाएगा
और रिमांड अवधि के दौरान इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की पहचान कर उनके खिलाफ भी कार्रवाई
की जाएगी।

हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो प्रमुख ऐडीजीपी श्रीकांत जाधव के
नेतृत्व में नशे के विरुद्ध आमजन को खड़ा करने के लिए नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरों एवं प्रयास संस्था
द्वारा आज फ्रैडंस कालॉनी में स्थित कैन्वर्ज डिउच स्टेडियम जर्मन लैंग्वेज इंस्टीट्यूट में युवाओं को नशे
के प्रति जागरूक करने के लिए एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता एनसीबी
टीम के इंचार्ज फतेह सिंह ने की। इस मौके पर फतेह सिंह ने कहा कि उन्होंने कहा कि नशे रूपी बीमारी
को खत्म करने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को सतर्क रहना होगा। हमें अपनी जिम्मेदारी सही ढंग से निभानी
पड़ेगी। नशा एवं हिंसा समाज के दो बड़े दुश्मन हैं, इनसे हमें सतर्क रहना होगा। उन्होंने कहा कि हमारी
जिम्मेदारी अपने घर परिवार से ही शुरु होती है। अपने बच्चों को अच्छे संस्कार दें और शिक्षा के लिए
अच्छा माहौल प्रदान करें। उन्होंने कहा कि आज युवाओं में बढ़ती नशे की लत का प्रचलन समाज के लिए
एक चुनौती है। इस चुनौती से निपटने के लिए हमें मिलकर कार्य करना होगा। अगर हम निष्ठा से
मिलकर कार्य करेंगे तो इसके परिणाम भी अच्छे मिलेंगे। इस मौके पर एसआई कृष्ण कुमार ने

इंस्टीट्यूट में युवाओं को नशा न करने की शपथ दिलाई। इस मौके पर प्रयास संस्था के जिलाध्यक्ष तरूण
भाटी ने कहा कि हमारा प्रयास है कि जिले को जल्द से जल्द ड्रग मुक्त कर पाएं। संस्था की ओर से
लगातार प्रयास किए जा रहे हैं, जिनके सार्थक परिणाम सामने आ रहे हैं। इंस्टीट्यूट की ओर से एनसीबी
की टीम को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया और उनके प्रयासों की सराहना की गई। इस अवसर
पर एनसीबी की ओर से हैड कांस्टेबल विरेंद्र कुमार, राजेश कुमार, सुखदेव सिंह, बग्गा सिंह, मंगल सिंह,
मोहित कुमार, हरदीप सिंह, इंस्टीट्यूट के एमडी चंद्रदीप कंबोज, कुलविंद्र कौर, अजय कासनियां, बलवान
सिंह, साहिल सोनी, अजय खोखर, मनोज जांगड़ा, कुलदीप सिंह, साहिल कंबोज सहित अन्य उपस्थित
रहे।