Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

बॉलीवुड के इस पॉप्युलर फिल्म मेकर का हुआ निधन, फिल्म जगत में दौड़ी शोक की लहर 

रामसे ब्रदर्स के पॉप्युलर फिल्ममेकर श्याम रामसे का 67 साल की उम्र में निधन हो गया. श्याम ने आज सुबह मुंबई में आखिरी सांस ली. इस बारे में कुछ घंटे पहले ही उनके भतीजे अमित रामसे ने इस खबर दी है.

ये हिंदी फिल्मों के जाने माने मेकर थे जिन्होंने बॉलीवुड को कई हॉरर फिल्में दी हैं. बताया जा रहा है कि वह निमोनिया की वजह से बीमार चल रहे थे.

5 बजे ली अंतिम सांस

एक वेब पोर्टल से बातचीत के दौरान अमित ने उनके निधन की बात बताई. उन्होंने बताया कि वह निमोनिया की वजह से बीमार चल रहे थे और सुबह करीब 5 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली. 1970 के दशक में रामसे ब्रदर्स अपने हॉरर जॉनर की कम बजट की फिल्मों के लिए जाने जाते थे जो हॉरर और इरॉटिक की यूनीक मिक्स फिल्में हुआ करती थीं. श्याम सात भाई-बहनों में से एक थे. उनकी सभी हॉरर फिल्में काफी हिट हुई हैं जो आज तक भी पसंद की जाती हैं. 

श्याम ने ‘अंधेरा’, ‘पुराना मंदिर’, ‘पुरानी हवेली’, ‘कोई है’ जैसी कई फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं. श्याम ने अपने भाई तुलसी के साथ मिलकर टीवी पर हॉरर सीरीज़ चलाई. वहीं जानकारी दे दें कि पिछले साल दिसम्बर में तुलसी रामसे का भी निधन हो गया. 77 साल के तुलसी का निधन सीने में दर्द की शिकायत के बाद हुआ और जब उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया तो डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. कम समय के अंतराल में दो भाइयों का निधन होगया जो काफी प्रसिद्द थे.