Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

फिल्म शोले की इस एक्ट्रेस का हुआ निधन,बॉलीवुड मे दौड़ी शोक की लहर…

सिल्वर स्क्रीन की  दिग्गज अभिनेत्री गीता सिद्धार्थ का 14 दिसम्बर की शाम मुंबई में निधन हो गया। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत  1972 में जितेंद्र और जया भादुड़ी की  फिल्म ‘परिचय’ से की थी।

गीता ने जया की मां की भूमिका निभाई थी। इसके बाद गीता 1973 में एमएस सथ्यु की क्लासिक फिल्म  ‘गरम हवा’ में मुख्य भूमिका में नजर आईं। गीता ने 70 और 80 के दशक में कई फिल्मों में बेहतरीन अभिनय किया।

इन फिल्मों में शोले, दूसरा आदमी, त्रिशूल, नूरी, देशप्रेमी, अर्थ, डिस्को डांसर, निशान, राम तेरी गंगा मैली, डांस डांस प्रमुख हैं। गीता ने सिद्धार्थ काक से शादी की। काक को लोकप्रिय धारावाहिक ‘सुरभि’ के लिए जाना जाता है।

View this post on Instagram

Trishul May 5, 1978. Rishi Kapoor was offered Sachin's role in Trishul but he refused the offer. The decline shocked Salim Khan and Javed Akhtar, who told him that refusing the role would, ruin his career because they were a big name in the film industry and the role had been tailored made for him! Even though he declined the role he still showed up to the first shot of the film; maybe to cheer on uncle, Shashi? – Rishi mentioned in his autobiography. . . Seen here at the mahurat shot of the film Trishul are Yash Chopra, Randhir Kapoor, Shashi Kapoor, Poonam Dhillon, Amitabh Bachchan, Gita Siddharth, Sanjeev Kumar and Rishi Kapoor on January 3, 1977. @amitabhbachchan @chintskap @poonam_dhillon_ @yrf #trishul #yashchopra #yrf #amitabhbachan #sanjeevkumar #shashikapoor #sachin #waheedarehman #raakhee #rakheegulzar #hemamalini #poonamdhillon #premchopra #gitasiddharth #salimjaved #gulshanrai #bollywood #classicfilms #hindifilms #retrobollywoood #rishikapoor #102notout #mahuratshot

A post shared by @ retrobollywood on

यह धारावाहिक 1990 से 2001 तक दूरदर्शन में प्रसारित हुआ। गीता इस शो की आर्ट डायरेक्टर थीं। गीता और सिद्धार्थ की एक बेटी अंतरा हैं। अंतरा डॉक्युमेंट्री बनाती हैं। उनके निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर है।