Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

कांग्रेस को झटका: कुलदीप गदराना व श्यामलाल मेहता ने समर्थकों सहित छोड़ी पार्टी

कुलदीप  गदराना बोले, पार्टी में गुटबाजी हावी, चापलूसों का है बोलबाला
सिरसा। (सतीश बंसल )-.पूर्व चेयरमैन व एडवोकेट कुलदीप गदराना ने कहा कि कांग्रेस पार्टी में अनुशासन नाम की चीज नहीं है। पार्टी में गुटबाजी हावी है और जमीनी स्तर पर काम करने वाले कार्यकर्ताओं की कोई कदर नहीं है। पार्टी में चापलूसी करने वालों का बोलाबाला है। पार्टी की नीतियों से तंग आकर ही उन्होंने पार्टी छोडऩे का फैसला लिया है। कुलदीप गदराना बुधवार को पार्टी से त्याग पत्र देने के बाद पत्रकारों से रू-ब-रू हो रहे थे। उनके साथ-साथ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता श्याम लाल मेहता ने भी पार्टी को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया। हालांकि अभी आगे की रणनीति के बारे में उन्होंने नहीं बताया कि वे किस पार्टी में जाएंगे। दोनों नेताओं ने कहा कि उन्होंने पार्टी की तन-मन-धन से सेवा की और पार्टी की नीतियों के प्रचार-प्रसार के लिए दिन-रात एक कर दिया, लेकिन पार्टी हाईकमान ने कभी उनकी मेहनत का सिला उन्हें नहीं दिया। जब-जब भी टिकट की बारी आती तो पार्टी हाईकमान दूसरे व्यक्ति को टिकट देकर उन्हें निराश करता रहा, लेकिन वे फिर भी इसी उम्मीद में लगे रहे कि अब न तो फिर सही। पार्टी में भाई भतीजावाद की राजनीति हावी है,

जिसके कारण जमीनी स्तर पर काम करने वाले कार्यकर्ताओं की कोई कदर नहीं है, लेकिन अब पानी सिर से उपर जा चुका है, जिसके बाद उन्होंने समर्थकों से बातचीत कर ये फैसला लिया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस आए दिन कमजोर हो रही है। देशभर में दो ही राज्यों में कांग्रेस की सरकार रह गई है, जोकि आने वाले समय में वो भी नहीं रहेगी। वहीं उन्होंने इनेलो पर भी अत्याचार करने के आरोप लगाए। पत्रकारों द्वारा आगे की रणनीति बारे पूछे गए सवाल के जवाब में दोनों नेताओं ने कहा कि वे अपने समर्थकों से मिलकर फैसला लेंगे। इस मौके पर उनके साथ नगरपालिका कालांवाली के पूर्व चेयरमैन स. जगसीर सिंह भी मौजूद थे।