Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

शाह सतनाम जी बॉयज़ स्कूल, सिरसा में इंटर हाउस भाषण प्रतियोगिता का हुआ आयोजन – शहीद उधम सिंह हाउस रहा ओवरऑल चैंपियन

सिरसा।।((सतीश बंसल ) शाह सतनाम जी बॉयज स्कूल सिरसा के एक्टिविटी हॉल में तीन दिवसीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता को कक्षानुसार तीन चरणों में बांटा गया था। जिसमें शहीद भगत सिंह हाउस, शहीद उधम सिंह हाउस, महाराणा प्रताप हाउस व शिवाजी हाउस से कुल 24 प्रतिभागियों ने भाग लिया। हिंदी व अंग्रेजी माध्यम में संपन्न हुई इस प्रतियोगिता में ग्रुप ए (कक्षा तीसरी से पांचवीं) के विद्यार्थियों ने अनुशासन का महत्व, जीवन में खेलों की उपयोगिता, वृक्ष हमारे मित्र, ग्रुप बी (कक्षा छठीं से आठवीं) के विद्यार्थियों ने ‘स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का निवास’, ‘नैतिक शिक्षा’,’ऑनलाइन शिक्षा: लाभ व हानियां’ तथा ग्रुप सी (कक्षा नौवीं से बारहवीं) के  विद्यार्थियों ने ‘स्मार्टफोन की लत’, ‘बढ़ती महंगाई’, ‘कोरोना का भारतीय सामाजिक व आर्थिक व्यवस्था पर दुष्प्रभाव’ जैसे विषयों पर अपने-अपने भाषण प्रस्तुत किए। निर्णायक मंडल द्वारा सभी प्रतिभागियों का गहन अवलोकन कर परिणाम घोषित किया गया। ग्रुप ए में शहीद भगत सिंह हाउस से गुरअंश (कक्षा चौथी), ग्रुप बी में महाराणा प्रताप हाउस से नमन कुमार (कक्षा सातवीं) तथा ग्रुप सी में शहीद उधम सिंह हाउस से सागर (कक्षा दसवीं) ने प्रथम स्थान हासिल कर पुरस्कार प्राप्त किए।

इस भाषण प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान हासिल करने वाले सभी विजेता रहे प्रतिभागियोंं को सम्मानित करने के लिए शाह सतनाम जी बॉयज़ स्कूल, सिरसा में एक  भव्य पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूल प्रशासक डॉ. हरदीप सिंह इन्सां व प्रधानाचार्य राकेश धवन इन्सां ने सभी विजेता प्रतिभागियों को बधाई दी व उन्हें प्रशस्ति-पत्र व विजय-चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया। कार्यक्रम के अंत में 300 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान हासिल करने वाले शहीद उधम सिंह हाउस को ओवरऑल ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।