Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

खाजखेड़ा स्कूल में क्लब ने वितरित की स्टेशनरी

सिरसा। ।((सतीश बंसल ) राजकीय प्राथमिक पाठशाला खाजाखेड़ा में लायंस क्लब एक्टिव द्वारा स्टेशनरी वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। क्लब के प्रधान राम गर्ग, सचिव चरित्र नारंग, कैशियर अर्पित गुप्ता, सदस्य अंशुमन वर्मा ने बताया कि क्लब की ओर से स्कूल में बच्चों को 200 कॉपी, 200 पैंसिल, 200 शॉपनर, 200 रबड़ वितरित किए गए। इस मौके पर क्लब प्रधान राम गर्ग ने कहा कि बच्चे पढ़ेंगे तभी आगे बढ़ेंगे।

उन्होंने कहा कि सभी टीचर व अभिभावक भी बच्चों को पढऩे के लिए प्रेरित करें, ताकि बच्चों की रूचि पढ़ाई में अधिक बन सके। उन्होंने कहा कि संसाधनों के अभाव में बच्चे पढ़ाई से वंचित रह जाते हंै। क्लब का प्रयास है कि सामाजिक कार्यों को अधिक से अधिक बढ़़ावा दिया जाए। स्कूल स्टाफ ने स्टेशनरी वितरण के लिए क्लब सदस्यों का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर स्कूल हैड टीचर कमलेश रानी, स्टाफ मीनू अरोड़ा, सोमा देवी, संदीप कुमार, प्रवीन लूना, वनिता रानी सहित अन्य उपस्थित थे।