Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

शाह सतनाम जी बॉयज़ स्कूल में इंटर हाउस पेंटिंग एंड आर्टÓ प्रतियोगिता का आयोजन – शहीद उधम सिंह हाउस रहा ओवरऑल चैंपियन

सिरसा।((सतीश बंसल ) शाह सतनाम जी बॉयज़ स्कूल सिरसा के एक्टिविटी हॉल में इंटर हाउस ‘पेंटिंग एंड आर्टÓ प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमें कक्षा तीसरी से बारहवीं तक के बच्चों ने भाग लिया। प्रतियोगिता के लिए सभी प्रतिभागियों को शहीद भगत सिंह हाउस, महाराणा प्रताप हाउस, शहीद उधम सिंह हाउस व शिवाजी हाउस व ए, बी व सी तीन वर्गो में कक्षानुसार बांटा गया था। गु्रप ए में कक्षा तीसरी से पांचवीं के विद्यार्थियों ने ‘जल संरक्षणÓ, गु्रप बी में कक्षा पांचवीं से आठवीं के विद्यार्थियों ने ‘पर्यावरण बचाओ, पृथ्वी बचाओÓ व ग्रुप सी में कक्षा नौवीं से बारहवीं के विद्यार्थियों ने ‘शांति, ग्लोबल वार्मिंग व कोविड-19Ó विषयों पर विभिन्न प्रकार के चित्र बनाए तथा उन्हें भिन्न-भिन्न रंगों से सुसज्जित किया। ड्राइंग अध्यापक गगन इन्सां ने सभी प्रतिभागियों की कला का बड़ी ही गहनता से अवलोकन कर परिणाम घोषित किया।

उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता के प्रथम चरण में कुल 250 प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिनमें से 48 प्रतिभागी ही फाइनल में जगह बना पाए। जिन प्रतिभागियों ने इस प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर प्रथम स्थान हासिल किया, उनमें ग्रुप ए से जॉनी(पांचवीं), ग्रुप बी से नवजोत सिंह (आठवीं) व ग्रुप सी से जशनदीप सिंह (दसवीं) रहे। जिन प्रतिभागियों ने इस प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान हासिल किया। उन सभी विजेता प्रतिभागियों को भव्य कार्यक्रम में शाह सतनाम जी बॉयज़ स्कूल, सिरसा के प्रशासक डॉ. हरदीप सिंह इन्सां व प्रधानाचार्य राकेश धवन इन्सां ने  स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई। इस प्रतियोगिता में 425 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान हासिल करने वाले शहीद उधम सिंह हाउस को ओवरऑल टंॉफी प्रदान कर सम्मानित किया गया।