Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

सीनियर स्टेट वुशू चैंपियनशिप ट्रॉफी: रोहतक रहा ओवर ऑल विजेता, सिरसा रनर अप

सिरसा।।।(सतीश बंसल) हुडा रोड स्थित कीरत पैलेस में महिलाओं व पुरूषों की तीन दिवसीय सीनियर स्टेट
वुशु चैंपियनशिप का सोमवार को समापन हो गया। इस मौके पर बतौर मुख्यातिथि समाजसेवी भाजपा के
वरिष्ठनेता  मनीष सिंगला और पुलिस अधीक्षक डा. अर्पित जैन ने शिरकत की, जबकि विशिष्ट अतिथि के तौर

पर वरिष्ठ भाजपा नेता पदम जैन, भाजपा युवा नेता रोहित मेहता, समाजसेवी आहूजा मोटर्स से अवतार सिंह
आहूजा, सरदार जसबीर सिंह तिन्ना, सिरसा के मशहूर ऑर्थोपेडिक सर्जन डा. वाईके चौधरी, पीए टू गवर्नर उड़ीसा
विनोद गोस्वामी, पुलिस इंस्पेक्टर सुशीला, एडवोकेट हिमांशु मेहता, अमर साहुवाला, पुनीत चावला, भगतसिंह
ब्रिगेड से कुलदीप सुथार, विशाल, जीएस टक्कर ने शिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा कार्यालय सचिव
महावीर गोदारा ने की। प्रतियोगिता की महिला व पुरूष ओवर ऑल ट्रॉफी रोहतक के नाम हुई, जबकि सिरसा की
टीम रनर अप रही, तीसरे स्थान पर सोनीपत विजेता रहा। इस प्रतियोगिता में विजेता खिलाड़ी 28 अक्टूबर से 2
नवंबर को श्रीनगर में होनी वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रतिभागी होंगे। इस प्रतियोगिता में विजेता खिलाडिय़ों को
भारत सरकार द्वारा 3 लाख का केश अवार्ड गोल्ड, 2 लाख सिल्वर, 1 लाख कांस्य पदक इस अतिरिक्त हरियाणा

सरकार द्वारा खेल रहे विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप के तौर गोल्ड को 42 हजार, 36 रजत पदक, 30 हजार कांस्य
पदक, एससी एसटी कैटेगरी के विद्यार्थियों को 18 हजार की राशि प्रदान की जाएगी। मुख्य अतिथि मनीष सिंगला
ने इस प्रतियोगिता के आयोजनकर्ताओं के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि स्टेट स्तर की प्रतियोगिता के
प्रबंध ने राष्ट्रीय स्तर का अनुभव करवाया है। उन्होंने 41 हजार की राशि अनुदान के रूप में भेंट करते हुए कहा कि
हरियाणा खेलों की भूमि है। जब भी खिलाडिय़ों को जरूरत होगी, अपनी उपस्थिति दर्ज करवाते रहेंगे। मुख्य
अतिथि पुलिस अधीक्षक डा. अर्पित जैन ने खिलाडिय़ों के बीच जाकर उनकी हौंसला अफजाई की और कहा कि जो
आज हारा है, वो कल विजेता होगा। अपना अभ्यास जारी रखें, निश्चित ही हरियाणा के वुशू खिलाड़ी राष्ट्रीय ही
नहीं, अपितु अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर विजेता होंगे। प्रतियोगिता के आयोजक वुशू महासचिव व कोच अमरजीत,
कार्यकारी प्रधान राजबीर लखु, मुख्य पेटर्न डा. जगतदीप सिंह व संयोजक संदीप सिंह ने कहा कि प्रतियोगिता का
आयोजन सफल रहा। इस प्रतियोगिता में कई सामाजिक लोगों व संस्थानों ने अपना सहयोग दिया है। किसी भी
प्रतिभागी से कोई भी शुल्क नहीं लिया गया।