Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

शिविर में 158 मरीजों की हुई नि:शुल्क जांच युवाओं को दिलाई नशा न करने की शपथ

सिरसा।।।(सतीश बंसल) युवा किसान नेता मैक्स साहुवाला द्वारा हेल्थ एंड एजुकेशन कैम्पेन की शुरुआत
सोमवार को ग्राम पंचायत शेखूखेड़ा के सहयोग से की गयी। कैम्प के अंतर्गत युवा नेता द्वारा मॉडर्न एजुकेशन एंड
प्ले टेक्नीक द्वारा 31 युवाओं को क्रांतिकारी इतिहास जानने, नशे से दूर रहने और खेलों की प्रति प्यार बढ़ाने के
लिए जागरुक किया गया। इस मौके पर 31 युवा साथियों ने मैक्स साहुवाला, ग्राम पंचायत शेखूखेड़ा, बाबा नानक
तेरा तेरा टीम, नई पहल भगत सिंह ट्रस्ट, भारतीय किसान एकता (बीकेई) टीम व युवा किसान नेता जसकरन कंग

 

की मौजूदगी में नशे के खिलाफ  शपथ और प्रण लिया की इस गांव का कोई भी युवा न तो नशा करेगा और ना ही
किसी भी ग्रामवासी को नशा करने देगा। इस मौके पर मैक्स साहुवाला व जसकरन कंग ने बताया की आज हेल्थ
और एजुकेशन कैम्पेन का पहला कैम्प लगाया गया, जिसमें 158 मरीजों का सफल इलाज नि:शुल्क किया गया।
इस कैम्प में शुगर, बीपी, इंफेक्शन, खांसी, जुखाम, बुखार व आंख से संबंधित रोगों की दवाई व जांच बिल्कुल
नि:शुल्क की गई। इस मौके पर बाबा नानक तेरा-तेरा यादगारी दवाखाना की टीम व डा. नवजोत कौर कम्बोज ने
विशेष रूप से अपनी सेवाएं दी। मैक्स साहुवाला ने नशे के खिलाफ  चलाए गए इस कैम्पेन को युद्धस्तर पर हर
गांव में चलाने के लिए अपील भी की। युवा किसान भाई मैक्स साहुवाला व किसान नेता जसकरन कंग ने ग्राम
पंचायत शेखपुर, बाबा नानक तेरा-तेरा यादगारी दवाखाना टीम व सभी युवा साथियों का इसमें सहयोग के लिए
आभार प्रकट किया। इस मौके पर गुरी सेखों मलेकां महासचिव,  उदय प्रताप सिंह गिल, सुखी सरां, अमन माकड़,
हरमन रंधावा, गेवी गिल सहित अन्य उपस्थित थे।