Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

सैमसंग-श्याओमी आए साथ, 108MP मोबाइल इमेज सेंसर किया लॉन्च


नई दिल्ली। स्मार्टफोन बाजार की दो दिग्गज कंपनियां दक्षिण कोरिया की सैमसंग और चीन की श्याओमी ने एक साथ मिलकर 108 मेगापिक्सल का मोबाइल इमेज सेंसर बनाया है। इसे सोमवार को लॉन्च किया गया। सेंसर का नाम ‘सैमसंग आईएसओसीईएलएल ब्राइट एचएमएक्स’ रखा गया है। इसकी खासियत की बात करें तो यह पहला ऐसा इमेज सेंसर है, जो 100 मिलियन पिक्सल्स रेजोल्यूशन से अधिक का है।

सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स में एग्जीक्यूटिव वाइस प्रेजिडेंट ऑफ सेंसर बिजनेस योंगिन पार्क ने कहा, “श्याओमी के साथ घनिष्ठ सहयोग करके आईएसओसीईएलएल ब्राइट एचएमएक्स को बनया गया है। यह पहला ऐसा मोबाइल इमेज सेंसर है, जो 100 मिलियन पिक्सल से अधिक पैक कर सकता है और अद्वितीय रंग प्रदान करता है।”

कंपनी ने एक बयान में कहा कि अपने नवीनतम एडिशन अल्ट्रा-हाई 64एमपी से 108एमपी के साथ सैमसंग अपने इमेज सैंसर ऑफरिंग्स का विस्तार करेगा। नया सेंसर लॉ-लिट सैटिंग में अधिक लाइट को एब्जॉर्ब करने में सक्षम होगा।