Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

Man vs Wild के बहाने प्रधानमंत्री मोदी का पर्यावरण संरक्षण पर जोर

 

 

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अनुपम प्राकृतिक सौंदर्य के प्रति अपना स्नहे दर्शाते हुए सोमवार को पर्यावरण संरक्षण और जलवायु परिवर्तन से जुड़ी अहम बातों पर जोर दिया है।

आज सोमवार की रात नौ बजे डिस्कवरी चैनल पर प्रधानमंत्री का ‘मैन वर्सेस वाइल्ड’ कार्यक्रम का वैश्विक प्रसारण किया जाएगा। इस एपिसोड में जाने-माने एडवेंचरिस्ट बेयर ग्रिल्स भी मोदी के साथ एंकर की भूमिका में नजर आएंगे।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज एक ट्वीट के माध्यम से इस बाबत अपने मनोभावों को प्रकट करते हुए कहा, ‘प्रकृति की गोद में पल्लवित और पुष्पित हो रहे भारतीय वनों की हरियाली के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण और जलवायु परिवर्तन से जुड़े मुद्दों पर विचारों की अभिव्यक्ति से बेहतर भला और कया हो सकता है! साथ ही प्रधानमंत्री ने ट्विटर के माध्यम से इस एपिसोड को देखने के लिए आमजनमानस से अपील भी की।’

दुनिया के बीहड़ और खतरनाक इलाकों में फंसने पर बचने के तरीके सुझाने वाले बेयर ग्रिल्स ने गत माह एक ट्वीट कर विशेष एपिसोड का 45-सेकंड का प्रोमो साझा किया था। इसमें उन्होंने बताया कि, 180 देशों के लोगों को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का अज्ञात पक्ष देखने को मिलेगा क्योंकि उन्होंने वन्यजीव संरक्षण और जलवायु परिवर्तन के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए भारतीय जंगल में परिश्रम किया है।

हाल ही में, चैनल ने एक क्लिप जारी की, जिसमें प्रधानमंत्री मोदी को अपने स्वयं के अनुभवों को साझा करते हुए देखा जा सकता है। प्रधानमंत्री बताते हैं कि वह वर्षों से प्रकृति के बीच, पहाड़ों और जंगलों में रहे हैं। इन वर्षों का उनके जीवन पर स्थायी प्रभाव है। इसलिए जब उनसे राजनीति से परे जीवन पर ध्यान केंद्रित करने वाले एक विशेष कार्यक्रम के बारे में पूछा गया वह भी प्रकृति के बीच में तो उन्होंने इसे अपनी सहमति दे दी।