Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

दो महीने बाद बैडमिंटन के मैदान पर साइना की हुई जीत से वापसी

भारत की बेहतरीन बैडमिंटन महिला खिलाड़ी साइना नेहवाल दो महीने बाद बैडमिंटन कोर्ट पर भारत के लिए पसीना बहाते दिखी। यह वापसी भारत और साइना दोनों के लिए काफी अच्छी रही। सातवीं सीड साइना ने थाईलैंड की फिटायापोर्न चेईवान को 21-17, 21-19 से हराकर प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली। अब उनका सामना जापान की सयाका ताकाहाशी से होगा। साइना का ताकाहाशी के खिलाफ करिअर रिकॉर्ड 4-0 का है।

वहीं, पुरुष सिंगल्स में किदांबी श्रीकांत, एचएस प्रणय, पी कश्यप और बी साई प्रणीत भी पहले राउंड में जीत गए। वहीं, शुभंकर डे को टॉप सीड केंतो मोमोता के खिलाफ वॉकओवर मिल गया। पांचवीं सीड श्रीकांत ने चीन के क्वालिफायर रेन पेंग बो को 21-13, 17-21, 21-19 से हराया। वहीं, प्रणय ने हांगकांग के वोंग विंग की विंसेंट को 21-16, 22-20 से मात दी।

कश्यप ने जिलबरमेन को हराया

इस बीच, कश्यप ने इजराइल के मिशा जिलबरमेन को 18-21, 21-8, 21-14 से हराया। प्रणीत ने थाईलैंड के केंताफोन वांगचारोएन को 17-21, 21-17, 21-15 से हराया। पुरुष सिंगल्स में समीर और उनके भाई सौरभ वर्मा को हार का सामना करना पड़ा। सात्विकसाईराज रैंकीरेड्‌डी-अश्विनी पोनप्पा की भारतीय जोड़ी ने ओलिंपिक सिल्वर मेडलिस्ट जोड़ी चेन पेंग सून-गोह लियू यिंग को 21-18, 18-21, 21-17 से हराया। गैरवरीय भारतीय जोड़ी ने पांचवीं सीड मलेशियाई जोड़ी को एक घंटे 2 मिनट में शिकस्त दी।