Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

तैमूर से परेशान हुए उनके पड़ोसी, कराई पुलिस में शिकायत दर्ज…

सैफ अली खान और करीना कपूर के बेटे तैमूर अली खान सबसे ज्यादा मशहूर स्टारकिड्स में से एक है और मीडिया के साथ ही लोग भी इन्हे खूब पसंद करते हैं. ऐसे में आजकल आए दिन तैमूर की कोई न कोई तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती है और सभी को पसंद भी आती है.

वैसे तैमूर अपने जन्म के बाद से की लगातार सुर्ख़ियों में रहे है और उन्हें लोगों ने खूब पसंद किया है. ऐसे में हाल ही में पपराजी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गयी है और इसके बाद पुलिस ने एक्शन लेते हुए सैफ की बिल्डिंग के बाहर से पापराजजी को हटा दिया है.

जी हाँ, हुआ यूँ कि सैफ अली खान के पड़ोसियों ने पुलिस में शिकायत की है कि ”तैमूर की पॉपुलैरिटी की वजह से उनकी बिल्डिंग के बाहर फोटोग्राफर्स की भीड़ लगी रहती है. तैमूर की तस्वीरों के बहुत अच्छे दाम मिलते है लेकिन पपरजियों की भीड़ के कारण सैफ के पड़ोसियों को काफी दिक्कत होती है.”

पड़ोसियों ने की पुलिस मे रिपोर्ट

वहीं सैफ और करीना के पड़ोसियों द्वारा शिकायत किये जाने के बाद पुलिस तुरंत एक्शन लिया और बिल्डिंग के बाहर से पपराजी को तुरंत हटा दिया और पपराजी को जब पुलिस में शिकायत का पता लगा तो उन्हें लगा की ”सैफ और करीना ने ये शिकायत दर्ज कराई है.”

वहीं सैफ अली खान ने अब एक बयान देखकर साफ़ कह दिया है कि ”उन्होंने कोई शिकायत नहीं की है लेकिन पपराजी तस्वीर लेने के लिए फ्लैश का इस्तेमाल करते है, ये फ़्लैश तैमूर के लिए ठीक नहीं है. वो इससे तंग होता है और उनकी आंखों को भी नुुकसान हो सकता है.”

वहीं आगे बात करते हुए सैफ ने कहा, ”मैंने कई बार पपराजी से तैमूर की तस्वीरें न लेने की विनती की है और कहा है की वो तैमूर का पीछा करना बंद करें. वो अभी छोटा बच्चा है और स्टार नहीं है. तैमूर ने अब ‘नो पिक्चर प्लीज’ (कृपया फोटो न खींचे) कहना भी सीख लिया है पर फोटोग्राफर्स समझने को तैयार नहीं है.”