Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

रूस ने मारियोपोल में नागिरकों को युद्ध क्षेत्र से बाहर निकाले जाने के लिए युद्धविराम का एलान किया है

यूक्रेन की डिप्टी प्रधानमनंत्री इरिना वेरेशचुक ने कहा है कि बाहर निकाले जाने के काम में अंतरराष्ट्रीय गारंटी का होना ज़रूरी है ।संयुक्त राष्ट्र महासचिव अंतोनियो गुतेरेस इस सप्ताह यूक्रेन जानेवाले हैं, इस बीच विनितसिया के गवर्नर सेरही बोरज़ोव ने कहा है कि रूस अहम ठिकानों को निशाना बना रहा है जिसकी वजह से मौतें हो रही हैं।
रूस के दूसरे बड़े शहर ख़राकिव, पूर्वी दोनबास, पश्चिमी सूबे लविव और रिवने में भी गोलीबारी की खबरे हैं. यूक्रेन की वायू सेना का कहना है कि उसने खारकिएव क्षेत्र में एक रूसी विमान को गिरा दिया हालांकि पायलट उससे निकलने में कामयाब रहा, दुसरी ओर, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने आरोप लगाया है कि सीआईए और दूसरी विदेशी खुफिया एजेंसिया रूस में आतंकवादी हमलों की योजना बना रही हैं पुतिन ने कहा कि अमरीका और यूरोप अजीब तरह की कूटनीति कर रहे हैं और वो यूक्रेन को हथियार भेज रहे हैं।